देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता( विधायक, शहर उत्तरी, प्रयागराज,हर्षवर्धन बाजपेई)– अभिषेक गुप्ता 

देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता( विधायक, शहर उत्तरी, प्रयागराज,हर्षवर्धन बाजपेई)– अभिषेक गुप्ता 

14 अगस्त भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा का मौन जुलूस एवं संगोष्ठी का होगा आयोजन

भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौन जुलूस एवं संगोष्ठी के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे

13 अगस्त प्रयागराज, भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज के द्वारा भारत विभाजन विभीषिका  दिवस को लेकर सिविल लाइन कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि 14 अगस्त भारतीय इतिहास का काला दिवस था इस दिन भारत के भूगोल समाज संस्कृति सभी का बंटवारा हो गया जिसके कारण नफरत और हिंसा ने लाखों लोगों को अपने घर से विस्थापित किया और लाखों की संख्या में जाने चली गई जिसे देश कभी भूल नहीं सकता उन्होंने कहा कि नेहरू और जिन्ना के कारण अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति कारगर साबित हुई और भारत का विभाजन हो गया और कहा की कांग्रेस के द्वारा विभाजन स्वीकार करना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और भारत विभाजन के परिणाम स्वरूप लाखो लोग मारे गए डेढ़ करोड़ से अधिक लोग बेघर हुए एक लाख से अधिक महिलाओं के साथ अनाचार हुआ और आगे कहा कि देश के विभाजन के लिए 30 दिसंबर 1906 को सांप्रदायिक संगठन मुस्लिम लीग का गठन हुआ और 1939 में मुस्लिम लीग ने देश में व्यापक दंगे करवाए लाहौर में 1940 में मुस्लिम लीग का सम्मेलन हुआ जिसमें उन्होंने दो राष्ट्र के सिद्धांत का प्रतिपादन किया मुस्लिम लीग ने साफ तौर पर यह घोषणा कर दी कि वे साथ साथ रहने की अपेक्षा अलग देश चाहते हैं मुस्लिम लीग द्वारा डायरेक्ट एक्शन डे के तहत देश में दंगे और उन्माद फैलाया गया देश में हत्या लूट आगजनी व दुराचार का दौर उसी वक्त शुरू हो गया था उन्होंने आगे कहा कि भारत विभाजन को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने मुस्लिम लीग की विभाजन की मांग का समर्थन तो किया ही इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने अनेक मुस्लिम सदस्यों को निर्देश दिया कि वह दूसरे राष्ट्र सिद्धांत को बौद्धिक बल प्रदान करने के लिए मुस्लिम लीग में शामिल हो उन्होंने कहा कि जिन्ना एवं मुस्लिम लीग को पाकिस्तान का निर्माता कहना बहुत उचित नहीं है  और कहा कि  देश की बंटवारों को लेकर देशवासी पंडित  जवाहरलाल नेहरू के प्रति आक्रोश था क्योंकि पंडित नेहरू ने मात्र प्रधानमंत्री की कुर्सी पाने के लिए न केवल देश के टुकड़े करवाए बल्कि लाखों लोगों के खून से भारत भूमि को नहला दिया और घृणा का जो भी उस समय बीज बोया गया उन्हें पूर्णता नष्ट करने के लिए आने वाली कई पीढ़ियों को मिलकर प्रयास करना होगा और कहा कि आज जो कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता की ध्वजवाहक बनने का ढोंग करती है उसी कांग्रेस ने कई सांप्रदायिक कानून को पारित करवाने में अंग्रेजों की सहायता की थी और अंग्रेजों ने सदैव फूट डालो राज करो की नीति अपनाई थी जिसका अनुसरण कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उनके मानस पुत्र आज भी कर रहे हैंऔर आगे कहा कि अंबेडकर जी को कांग्रेस द्वारा निरंतर मुस्लिम लीग को तुष्ट करने की अपनाएं जाने वाली नीति कभी पसंद नहीं थी क्योंकि उन्होंने जान  गए थे कि कांग्रेस हर हालत में मुस्लिम लीग को प्रसन्न करने में जुटी हुई थी क्योंकि वह उनके अनुचित मांगों को भी स्वीकार करने के लिए किसी भी सीमा तक नतमस्तक होकर समझौते के लिए तैयार हो जाती थी और आगे कहा कि हमें विभाजन की विभीषिका को सदैव स्मृति में रखना है जिससे विभाजन और इसके उत्पन्न हुई परिस्थितियों जैसे तुष्टिकरण की राजनीति विभाजनकारी ताकतो के विचारों को हावी होने देना और लोगों को नुकसान पहुंचाने वाली सोच के साथ खड़ा होना जैसी स्थितियां फिर कभी नहीं होनी चाहिए और हम सभी को विभाजन को एक सबक के रूप में लेना चाहिए ताकि भारत अतीत की गलतियों को ना दोहराएं और देश तुष्टिकरण का रास्ता ना बनाएं खास कर जब हमारे पड़ोस में अस्थितरता पहले से कहीं अधिक बढ़ गई हो 

   प्रेस वार्ता का संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि  भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को विभाजन  विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएगी और इसके अंतर्गत प्रयागराज ज़िले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के नेतृत्व में मौन जुलूस 14 अगस्त को शाम 4:00 बजे बालसन चौराहे पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थल से लेकर मेडिकल चौराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा तक निकाली जाएगी और तत्पश्चात स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में स्थित प्रीतम दास मेहता प्रेक्षागृह ऑटो टोरियम में वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा

    प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, यमुना पर मीडिया प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी, भाजपा उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, रविंद्र त्रिपाठी ,अजय अग्रहरि एवं सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे