देहात थाना पुलिस ने स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में की सफलता हासिल

टीकमगढ़ थाना देहात द्वारा स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ रोहित काशवानी जी द्वारा फरारी/ ईनामी/ स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम जी व एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे जी के मार्गदर्शन में दिनांक 23/08/24 को थाना प्रभारी देहात को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना देहात का स्थायी वारंटी जयहिंद यादव तनय सीताराम यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम पनियाराखेरा थाना दिगौडा का भगतनगर कॉलोनी संत रामदास कॉलेज के पास घूम रहा है जो कहीं बाहर भागने की फिराक में है, जिसको हमाराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर पकड़ा जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में निरी. रवि कुमार गुप्ता, सउनि० गोटीराम, प्रआर० रामकिशन, आर० कमल, भूपेंद्र, गोविंद, सैनिक सुरेंद्र एवं एनआरएस मनीष की सराहनीय भूमिका रही हैं।