दो अलग-अलग व्यक्तियों से 20 पेटी देशी प्लेन शराब के1000 क्वार्टर मात्रा 180 लीटर कीमती करीबन 70,000/- रूपये की जब्त आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ एवं गुंडा बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंदराज के नेतृत्व में दिनांक 09.04.2024 को मुखबिर की सूचना पर प्रआर0 644 सतीश शर्मा एवं प्रआर0 247 मनोज द्वारा मय हमराह स्टाफ के दो अलग अलग जगह, माडूमर पहाडी रोड से आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ बुन्नू पिता गोकल अहिरवार उम्र 21 साल नि० रोरइया मुहल्ला थाना कोतवाली जिला टीकमगढ से 12 पेटी देशी मदिरा प्लेन के प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वार्टर कुल मात्रा 108 लीटर कीमती करीबन 42,000/- रूपये की एवं अनगढा सागर बाय पास से आरोपी वीरेन्द्र उर्फ वीरू पिता छिदू अहिरवार उम्र 28 साल निवासी रौरईया मुहल्ला टीकमगढ से 08 पेटी देशी मदिरा प्लेन के प्रत्येक पेटी मे 50-50 क्वार्टर कुल मात्रा 72 लीटर कीमती 28000/- रूपये की कुल मसरूका 20 पेटी देशी प्लेन शराब के 1000 क्वार्टर मात्रा 180 लीटर कीमती करीबन 70,000/- रूपये की मौके से जप्त किया गया एवं थाना कोतवाली टीकमगढ मे अपराध क्र0 362/2024 एवं 363/2024 धारा 34(2) आबकारीएक्ट का कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 आनंदराज, प्रआर० 644 सतीश शर्मा, प्रआर0 247 मनोज, प्रआर0 493 भरत, आर0 591 अरविंद, आर0 594 मुकेश, आर0 447 आशीष, आर0 541 अनिल, आर0 194 शिवशंकर नायक, म०आर० 760 राखी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।