दो किलो 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

शक्तिनगर(सोनभद्र)। चौकी बीना पुलिस ने दो किलो 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा जनपद में मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के कुशल निर्देशन में शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 शिव कुमार सिंह चौकी प्रभारी बीना मय हमराह हे०का० सतीश कुमार सिंह, का0नीरज पटेल द्वारा अभियुक्तगण 1- अभय शुक्ला उर्फ चिन्टू शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला उम्र 20 वर्ष निवासी ककरी मोड़ रेहटा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, 2- तुषार कुमार गौतम उर्फ गोलू पुत्र रामनरायन भारती उम्र 19 वर्ष निवासी रेहटा थाना अनपरा जिला सोनभद्र को शिवमंदिर कोहरौल जाने वाले मार्ग पर बहदग्राम कोहरौल के पास से अभियुक्तगणों के पास से दो प्लास्टिक के झोले में कुल 02 किलो 650 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0-109/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर दिनांक-13 अगस्त 2023 को अभियुक्त उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक शिव कुमार सिंह चौकी प्रभारी बीना थाना शक्तिनगर, हे0का0 सतीश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी बीना थाना शक्तिनगर,का0 नीरज पटेल, थाना शक्तिनगर शामिल रहें।