दो पक्षों में हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस, आठ आरोपी गिरफ्तार

शक्तिनगर (सोनभद्र)। स्थानीय चौकी बीना क्षेत्र के अंतर्गत बृहस्पतिवार को कुछ व्यक्ति गुत्थम गुत्था व मारपीट कर रहे थे मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी पक्ष मानने को तैयार नही था बल्कि और उत्तेजित एवम् उग्र हो गए जिससे पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया है आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय के कुशल निर्देशन में दिनांक 21 सितम्बर 2023 को चौकी प्रभारी बीना उ0नि0 राजेश कुमार सिंह मय हमराह हेड कॉन्स्टेबल सतीश सिंह, हेड कांस्टेबल मन्जेश कुमार सिंह, कांस्टेबल नीलेश कुमार, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल धीरज कुमार द्वारा मय प्राइवेट वाहन एवम् प्राईवेट चालक के साथ थाना शक्तिनगर से रवाना होकर स्थानीय क्षेत्र में जुर्म को रोकथाम करने हेतु देखभाल करते हुए कस्बा बीना मे भ्रमण कर रहे थे कि कुछ व्यक्ति गुत्थम गुत्था व मारपीट कर रहे थे उन्हे समझा बुझा कर छुड़ाने का प्रयास किया गया परन्तु कोई भी पक्ष मानने को तैयार नही था बल्कि और उतेजित एवम् उग्र हो रहे थे सज्ञेय अपराध की प्रबल सम्भावना को देखते हुए मौके पर प्रथम पक्ष से छोटे प्रसाद शाह पुत्र बबोल शाह, सुभाष कुमार गुप्ता पुत्र छोटे लाल शाह, अमर गुप्ता पुत्र छोटेलाल साह,रत्नेश चन्द शाह पुत्र छोटे प्रसाद शाह निवासीगण उपरोक्त व द्वितीय पक्ष के विनोद गुप्ता पुत्र प्रकाश शाह, संतोष कुमार गुप्ता पुत्र प्रकाश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता पुत्र बबोल गुप्ता, रामरक्षा पुत्र बबोल गुप्ता समस्त निवासीगण कोहरौल थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र को समय 07.30 बजे के अन्तर्गत धारा 151 द०प्र०सं० मे पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान गिरफ्तारी माननीय उच्चतम न्यायालय व मानाधिकार आयोग के आदेशो एवम् निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया प्रथम पक्ष व द्वितीय पक्ष के मध्य तनाव व कसीदगी के दृष्टिगत उभयपक्षों का चालान के जरिये चालानी रिपोर्ट के अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में मा0 न्यायालय दुद्धी भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी बीना उ0नि0 राजेश कुमार सिंह मय हमराह हेड कॉन्स्टेबल सतीश सिंह, हेड कांस्टेबल मन्जेश कुमार सिंह, कांस्टेबल नीलेश कुमार, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल धीरज शामिल रहें।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement