टहरौली- भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील टहरौली के तहसील अध्यक्ष जुगल प्रजापति जी ने जानकारी दी है कि धर्मसम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी कि कृपा और उनके आर्शीवाद से 24 घंटे का तहसील स्तरीय श्री दुर्गा चालीसा अखंड पाठ कि प्रारंभ कल दिनांक -15 जून 2024 दिन- शनिवार समय-सुबह – 9 बजे से समापन दिनांक-16/06/24 दिन-रविवार समय-सुबह 9 बजे तक स्थान- साई विवाह वाटिका बस स्टैंड रोड तहसील टहरौली में रखा जायेगा जिसमें आप सभी पदाधिकारीगण तहसील टहरौली, टीमप्रमुख, गुरूभाई एवं गुरूबहिने एवं सभी माँ के भक्तगण सपरिवार सहित सादर आमंत्रित हैं
Homeधर्मसम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी कि कृपा और उनके आर्शीवाद से कल रखा जायेगा तहसील टहरौली में 24 घंटे का तहसील स्तरीय श्री दुर्गा चालीसा अखंड पाठ का क्रम