झांसी – कमला माॅडर्न नर्सिंग इन्सटीटयूट में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस बडे ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, संस्थापक अध्यक्ष डाॅ0 विनोद मिसुरया एवं संस्थापिका श्रीमती शान्ति विश्वनाथन के द्वारा फ्लोरेन्स नाइटिगंल की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर की गई।
अतिथि के रूप में उपस्थित रहे चैयरमैन डाॅ0 रजत मिसुरया ने बताया कि नर्स निस्वार्थ भाव से सेवा करती है। नर्स मरीजो की सेवा एक ’माॅ’ के रूप में करती है। उन्होने कहा की एक नर्स डेडिकेशन, प्राइजलेस, और एफर्टलेस के साथ काम करती है। इसी दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे संस्था के चैयरमैन डाॅ0 रोहिन विश्वनाथन ने समस्त छात्र/छात्राओं को ’’नर्सेज थीम’’ के बारे में जानकारी देते हुए अपने कर्तव्यो को निष्ठापूर्ण भाव से करने के बारे में बताया।
इसी दौरान कमला माॅडर्न नर्सिंग इन्सटीटयूट के द्वारा ’’नर्सेज वीक’’ का आयोजन किया गया जिसमें समस्त छात्र/छात्राओं ने बडचढ कर भाग लिया। दिनांक 7 मई को सेमिनार का अयोजन किया गया जिसमे आई0टी0एम0 काॅलेज ग्वालियर म0प्र0 की एच0ओ0डी0 डाॅ0 सुधा रानी एवं हिर्देश सिकरवार के Simulation के बारे में छात्रों को अवगत कराया। अतिथि के रूप में डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला, डाॅ0 प्रवीण गुप्ता, डाॅ0 असद अहमद, इजी0 ए0के0 जयसवाल, नरेन्द्र त्रिपाठी एवं रिशव पालीवाल आदि उपस्थित रहें।
न्यूट्रेशन प्रक्टिकल के दौरान छात्र/छात्राओ के द्वारा विभिन्न प्रकार के आहार एवं भोज्य पदार्थ बनाये गये जो मरीज को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वास्थ्य करने में मदद करते है। अतिथि के रूप में डाॅ0 अर्चना मिसुरया, श्रीमती अंशिता विश्वानाथन (प्राचार्या माॅडर्न स्कूल झोकनबाग) एवं श्रीमती रत्ना शुक्ला (प्राचार्या माॅडर्न स्कूल कोछाभावर) के द्वारा छात्र/छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
नर्सेज दिवस का समापन कैक काटकर किया गया। जिसमें संस्था के समस्त मुख्य अतिथि प्राचार्य एवं फैकल्टी उपप्राचार्या स्वाति न्यूटन, असि0 प्रोफेसर दशरथ सिंह, सीनियर टयूटर निकिता दास, साक्षी पाॅल, रूद्रानी, सुधा जाॅय एवं समस्त फैकल्टी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन आरूषी नाथ के द्वारा किया गया। एवं कार्य का समापन डाॅ0 रोबिन जोसेफ के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से किया गया।न्यूज – NEWS
धूम धाम से मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस
झांसी – कमला माॅडर्न नर्सिंग इन्सटीटयूट में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस बडे ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, संस्थापक अध्यक्ष डाॅ0 विनोद मिसुरया एवं संस्थापिका श्रीमती शान्ति विश्वनाथन के द्वारा फ्लोरेन्स नाइटिगंल की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर की गई।
अतिथि के रूप में उपस्थित रहे चैयरमैन डाॅ0 रजत मिसुरया ने बताया कि नर्स निस्वार्थ भाव से सेवा करती है। नर्स मरीजो की सेवा एक ’माॅ’ के रूप में करती है। उन्होने कहा की एक नर्स डेडिकेशन, प्राइजलेस, और एफर्टलेस के साथ काम करती है। इसी दौरान कार्यक्रम में उपस्थित रहे संस्था के चैयरमैन डाॅ0 रोहिन विश्वनाथन ने समस्त छात्र/छात्राओं को ’’नर्सेज थीम’’ के बारे में जानकारी देते हुए अपने कर्तव्यो को निष्ठापूर्ण भाव से करने के बारे में बताया।
इसी दौरान कमला माॅडर्न नर्सिंग इन्सटीटयूट के द्वारा ’’नर्सेज वीक’’ का आयोजन किया गया जिसमें समस्त छात्र/छात्राओं ने बडचढ कर भाग लिया। दिनांक 7 मई को सेमिनार का अयोजन किया गया जिसमे आई0टी0एम0 काॅलेज ग्वालियर म0प्र0 की एच0ओ0डी0 डाॅ0 सुधा रानी एवं हिर्देश सिकरवार के Simulation के बारे में छात्रों को अवगत कराया। अतिथि के रूप में डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला, डाॅ0 प्रवीण गुप्ता, डाॅ0 असद अहमद, इजी0 ए0के0 जयसवाल, नरेन्द्र त्रिपाठी एवं रिशव पालीवाल आदि उपस्थित रहें।
न्यूट्रेशन प्रक्टिकल के दौरान छात्र/छात्राओ के द्वारा विभिन्न प्रकार के आहार एवं भोज्य पदार्थ बनाये गये जो मरीज को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वास्थ्य करने में मदद करते है। अतिथि के रूप में डाॅ0 अर्चना मिसुरया, श्रीमती अंशिता विश्वानाथन (प्राचार्या माॅडर्न स्कूल झोकनबाग) एवं श्रीमती रत्ना शुक्ला (प्राचार्या माॅडर्न स्कूल कोछाभावर) के द्वारा छात्र/छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
नर्सेज दिवस का समापन कैक काटकर किया गया। जिसमें संस्था के समस्त मुख्य अतिथि प्राचार्य एवं फैकल्टी उपप्राचार्या स्वाति न्यूटन, असि0 प्रोफेसर दशरथ सिंह, सीनियर टयूटर निकिता दास, साक्षी पाॅल, रूद्रानी, सुधा जाॅय एवं समस्त फैकल्टी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन आरूषी नाथ के द्वारा किया गया। एवं कार्य का समापन डाॅ0 रोबिन जोसेफ के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से किया गया।
Homeधूम धाम से मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस