नई धाराओं ओर कानून बदलाव से हटा कि पब्लिक को किया जागरूक

हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट

बदल गए तीन कानून चोरी लूट और हत्या की बदली धाराएं

नगर के अंबेडकर भवन में थाना प्रभारी ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बीच जन संवाद कर देश में लागू 3 नए कानून के बारे में अवगत कराया

1 जुलाई से नये कानून बदलाव के बारे में हटा टीआई द्वारा बैठक में सभी को विस्तार पूर्वक समझाया,
बताया आपके साथ कोई घटना हो गई


ओर किसी कारण आप तत्काल थाने नहीं आ सकते तो पुलिस थाने कि मेल पर शिकायत कर सकते हैं
कानून बदलाव के विषय पर बात करते हुये

हटा थाना प्रभारी मनीष कुमार के द्वारा उपस्थित पब्लिक से कहीं
उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2024 से देश मैं नए कानून के प्रभावी होते ही हत्या दुष्कर्म अपरहण, चोरी,लूट, डकैती,धोखाधड़ी,आदि गंभीर वारदातों के लिए नवीन धाराओं के तहत मुकदमा कायम किए जाएंगे

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक


देखें खास रिपोर्ट
हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट