नगर निकाय अंतर्गत योजना चयन समिति की बैठक जिला दंड सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई
तीनों नगर निगम निकासों से 2500 से अधिक योजनाएं प्रस्तावित, समिति ने दी मंजूरी
जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दंड सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में नगर निकाय अंतर्गत योजना चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी श्री सरयू राय, माननीय मंत्री सह विधायक जमशेदपुर पश्चिमी विधायक प्रतिनिधि एवं माननीय सांसद प्रतिनिधि, जमशेदपुर, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, नगर निकायों के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में माननीय सांसद एवं माननीय विधायकगण द्वारा अनुशंसित आम नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गयी, जिसे समिति द्वारा अनुमोदित कर दिया गया। स्वीकृत योजनाओं में नागरिक सुविधा सड़क निर्माण (शहरी परिवहन व्यवस्था), जलापूर्ति, फ्लैट मरम्मत, डीप बोरिंग, स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट वार्षिक मरम्मत, सड़क चौड़ीकरण, नाली निर्माण, पाइपलाइन बिछाने का कार्य, पीसीसी सड़क चौड़ीकरण एवं निर्माण, आरसीसी पुलिया निर्माण शामिल है।
पेवर्स ब्लॉक रोड लगाना, खाली जमीन का सौंदर्यीकरण, विवाह पंडाल का निर्माण, खाली जमीन पर चारदीवारी का निर्माण, पुल का निर्माण आदि। जिला दंड सह उपायुक्त ने सभी स्वीकृत योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति एवं अन्य प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। ताकि योजनाओं को समय पर क्रियान्वित किया जा सके।