नगर पंचायत बृजमनगंज में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार व समस्याओं के संबंध में वरिष्ट सपा नेता व पूर्व प्रधान दिलीप चौधरी ने अपर जिलाधिकारी अधिकारी से मिल कर पत्रक सौंपा।
दिलीप चौधरी ने कहा कि नगर में समस्त निर्माण कार्य मानक के विपरीत कराए जा रहे है। जिससे निर्माण के बाद कहीं वाटर सप्लाई टंकी का फाउंडेशन की धस जा रहा तो कहीं दीवार ढह जा रही है। कोल्हुई तिराहे पर वार्ड नंबर पांच व क्षेत्रीय सहकारी समिति के समीप वार्ड नंबर दो का सामुदायिक शौचालय बंद पड़ा हुआ है। जो भी निर्माण कार्य हो रहे है कहीं पर भी लागत से संबंधित बोर्ड नही लगाया गया। सपा नेता ने जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।
Homeनगर पंचायत के विकास कार्यों में हो रहा भ्रष्टाचार