महराजगंज/बृजमनगंज : बृजमनगंज नगर पंचायत प्रशासन ने निवासियों को एम्बुलेंस की सौगात दी है। नगरवासियों को इलाज के लिए अब वाहन की तलाश में नहीं भटकना पडे़गा। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल व अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को नागरिकों को समर्पित किया।
आकस्मिक परिस्थितियों में अस्पताल ले जाने के लिए नागरिकों को वाहनों की तलाश में भटकना पड़ता था। बड़ी मुश्किल से वाहन मिल पाते थे। कई बार तो वाहनों के चलते लोगों की जान भी चली जाती थी। इस गंभीर समस्या को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने एम्बुलेंस मंगाया। नगर पंचायत अध्यक्ष के मुताबिक अब तत्कालिक सेवा के लिए इसे आमजन भी नगर पंचायत से प्राप्त कर सकते हैं। अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने बताया कि अब मरीजों की जान वाहन के चलते नहीं जाएगी। बताया कि एम्बुलेंस को तेरहवें वित्त आयोग के बजट से खरीदा गया है। नगर पंचायत परिसर में एम्बुलेंस के पूजन के दौरान प्रधान लिपिक रमेश चौधरी,कार्यालय सहायक मोहम्मद कासिम, प्रबंधक आशीष जायसवाल, राजू जायसवाल,सन्नी रैना, असफाक अहमद सहित सभी सभासद व सभासद प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
Homeनगर पंचायत को मिला एंबुलेंस का सौगात