नगर पंचायत बृजमनगंज द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए शिक्षक नागेन्द्र चौरसिया को ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रस्तुत किया है। इस बात की जानकारी ईओ सुरभि मिश्रा ने दी। वहीं शिक्षक नागेंद्र चौरसिया को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर शिक्षक वर्ग में खुशी का माहौल है। वहीं इस संबंध में नगर पंचायत बृजमनगंज के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेस्डर बने नागेंद्र चौरसिया बताते हैं कि
स्वच्छ्ता एक आदर्श मिशन है। इसका सपना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था। जिसपर सम्पूर्ण भारत में एक निश्चय के साथ कार्य चल रहा है। पर मेरे विचार से इसकी शुरुआत प्रत्येक व्यक्ति द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर होनी चाहिए । स्वच्छ्ता प्रत्येक व्यक्ति का सामाजिक और नैतिक दायित्व के साथ साथ कर्तव्य भी है। इसका क्षेत्र विस्तृत और प्रभाव सकारात्मक है। स्वच्छता व्यक्ति के शारीरिक और बौद्धिक विकास के साथ साथ आदर्श समाज के निर्माण में मूल मंत्र साबित हो सकता है।इस दौरान लिपिक राहुल यादव,कार्यालय सहायक मोहमद काशिम, दीपक विस्कर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।