नमो ऐप पर पीएम मोदी से जुड़ें और भारत के बारे में सकारात्मक बातें फैलाएं: नन्दी

नमो ऐप पर पीएम मोदी से जुड़ें और भारत के बारे में सकारात्मक बातें फैलाएं: नन्दी

मंत्री नन्दी ने लोगों को नमो एप से जोड़कर विकसित भारत का  एंबेसडर बनवाया

अपने विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों से नमो एप से जुड़ने की अपील की

Advertisement

आज उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के सुलाकी चौराहा, घंटाघर चौराहा, अतरसुइया चौराहा, अग्रसेन चौराहा भारती भवन चौराहे पर कैंप लगाकर लोगों से नमो एप से जुड़ने का आह्वाहन किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों को नमो एप से जोड़कर उन्हें विकसित भारत एंबेसडर बनाया गया।

इस दौरान मंत्री नन्दी ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से आत्मीय संवाद किया तथा उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में नमो ऐप पर चलाए जा रहे 100-डे विकसित भारत एम्बेसडर चैलेंज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जुड़ने की अपील की। मंत्री नन्दी ने सैकड़ों युवाओं के मोबाइल में नमो एप डाउनलोड करवाया।

इस दौरान लोगों से संवाद करते हुए मंत्री नन्दी ने कहा कि हम सब का लक्ष्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों को सामने लाकर उनके अनुभवों से अन्य जनता को अवगत कराना है, जिससे इन लोकप्रिय योजनाओं से अन्य वंचित भी जुड़ सकें।

मंत्री नन्दी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नमो ऐप पर पीएम मोदी से जुड़ें और भारत के बारे में सकारात्मक बातें फैलाएं। विकसित भारत के एंबेसडर बनें और 2047 तक भारत को एक विकसित देश में बदलने के सामूहिक संकल्प में योगदान दें। आइए दुनिया के सामने भारत की ताकत और क्षमता का प्रदर्शन करें।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, सेक्टर संयोजक विमलेश गुप्ता, अवधेश श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, 

विनोद सांडल्य, किशन चंद्र अग्रहरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आकाश चौरसिया, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष जय किशन चौरसिया आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement