जितेंद्र विशकर्मा कि रिपोर्ट
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240518-WA0199-768x1024.jpg)
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240518-WA0185-1024x768.jpg)
हटा/- नर सेवा नारायण सेवा समिति हटा के अध्यक्ष आशीष पुरानी द्वारा माडियादो के इंदिरा कालोनी में निवासरत विकलांग अनिल कोरी एवं बुर्जग मां की आर्थिक मदद दी,बता दें कि अनिल कोरी का एक पैर दुर्घटना में कट जाने से विकलांग है वहीं दूसरी पैर भी अब काम नहीं करता है, बुर्जुग मां किराए के मकान में रह कर जीवन का भरण पोषण करने के लिए मजबूर हैं
इनकी स्थिति बेहद दयनीय है, इनकी जानकारी मिलते ही समिति के आशीष पुरानी, मनीष कुसमया ने उनके घर पहुंचकर आवश्यक चीजें एवं आर्थिक मदद की । आशीष पुरानी का कहना है कि मेरी नर सेवा नारायण सेवा समिति के माध्यम से शासकीय योजनाएं से वंचित ऐसे लोग जो विकलांग एवं निराश्रित है उनकी मदद की लगातार जारी है ।