मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश
पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
सरितासुनार नदी झिना घाट पर श्रमदान कर साफ़
ग्राम उदयपुरा में सुनार नदी के घाट पर सफाई में जुटे श्रमदानी
नवांकुर संस्था द्वारा उदयपुरा वं ग्राम वासियों के सहयोग से सरितासुनार नदी झिना घाट पर श्रमदान कर साफ़ सफाई की गई
हटा जिला दमोह
जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत कलेक्ट सुधीर कुमार कोचर एवं मध्यप्रदेश जनअभियान के आदेश नुसार ग्राम उदयपुरा सेक्टर हिनोता कला, विकास खण्ड हटा में जन अभियान परिषद जिला दमोह की सहयोगी
एवं ग्राम वासियों ने जल संरक्षण की शपथ ली इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री राम लला पटेल, पंचायत सचिव श्री प्रमोद सिंह राजपूत ,मध्यप्रदेश,जन अभियान परिषद की विकास खण्ड समन्वयक श्रीमती पुष्पा सिंह जी , श्री किशुन दास पटेल शिक्षक, संत नामदेव शिक्षा समिति हटा के संचालक सुरेश कुमार नामदेव,श्री पुष्पेन्द्र पान्डे,पं श्री मुकेश कुडेरिया,श्री अजय सिंह राजपूत,एवं प्रस्फुटन समिति उदयपुरा के सदस्य गण एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति हटा एवं ग्राम पंचायत उदयपुरा के संयुक्त तत्वावधान में प्रस्फुटन समिति उदयपुरा एवं ग्राम वासियों के सहयोग से सरितासुनार नदी झिना घाट पर श्रमदान कर साफ़ सफाई की गई ,तत्पश्चात् सभी उपस्थित ग्राम वासियों के साथ जल संरक्षण विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित कर ग्राम वासियों को साफ सफाई एवं जल संरक्षण करने हेतु जागरूक किया।
सरितासुनार नदी झिना घाट पर श्रमदान कर साफ़
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
प्रस्फुटन समिति जल संरक्षण करेंगे जल ना बहाएंगे दूसरे को प्रेरित करेंगे
सरिता सुनार नदी ग्राम पंचायत पाजी प्रस्फुटन समिति के साथ श्रमदान किया गया और शपथ ली गई कि हम जल संरक्षण करेंगे जल ना बहाएंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे
हटा जिला दमोह
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन जन परिषद के माध्यम से नदी व ग्रामों में जगहों जगहों पर किया जा रहा
- ब्लॉक समन्वयक श्रीमती पुष्पा सिहं ने सभी को जल संरक्षण के प्रति मार्गदर्शन दे रही है
जल संवर्धन कार्यक्रम विभिन्न सेक्टर आयोजित किया जा रहे हैं
दमोह हटा – कलेक्टर श्री सुधीर कोचर के निर्देशन में विकासखण्ड हटा कके अंतर्गत आने वाली ग्रामों पंचायत में जन अभियान परिषद के माध्यम से जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत संगोष्ठी,वृक्षारोपण,एवं नदी के घाट की साफ सफाई कि जा रही है
यह कार्य क्रम दो दिन और चालेगा इस अवसर कार्य क्रम में भागीदारी संस्था प्रमुख उपस्थिति देकर जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक श्रीमती पुष्पा सिहं ने सभी को जल संरक्षण के प्रति मार्गदर्शन दे रही है
एवं सुरेश नामदेव अभियान को सफल बना रहे हैं
समाजसेवियों के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा एवं सामाजिक संस्था प्रमुख पुष्पेंद्र मोनू पांडे के माध्यम से घाट पर साफ सफाई अभियान चलाया गया | जल गंगा संवर्धन संगोष्ठी परामर्श दाता सुनील सेन के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया | बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही
जल संवर्धन कार्यक्रम विभिन्न सेक्टर आयोजित किया जा रहे हैं