दमोह रिपोर्ट_पुष्पेन्द्र रैकवार
नवांकुर संस्था द्वारा छात्र/छात्राओं से संवाद
स्थापित कर पर्यावरण संवर्धन हेतु किया सीडबाल बनाने प्रेरित।
- माननीय जिला दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर एवं जन अभियान परिषद जिला दमोह के निर्देश नुसार सेक्टर हिनोता कलां विकास खण्ड हटा के माध्यमिक शाला ग्राम सकोर में नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति द्वारा छात्र/छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन हेतु सीडबाल बनाने हेतु प्रेरित करते हुए
सर्व प्रथम बीजों का एकत्रीकरण करने ,मिट्टी, गोबर,खाद भूसा कुछ मात्रा में रेत का मिश्रण कर सीडबाल, मिट्टी की गोलियां बनाने की विधि से अवगत कराते हुए सभी बालक/बालिकाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एक पौधा मां के नाम लगाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खण्ड हटा की ब्लाक समन्वयक श्रीमती पुष्पा सिंह जी, विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री राकेश दुबे, नवांकुर संस्था संत नामदेव शिक्षा समिति हटा के संचालन सुरेश कुमार नामदेव, नगर विकास समिति हटा से पुष्पेन्द्र पांडे,एवं विधालय के शिक्षक/शिक्षिका ये उपस्थित रही
इसके उपरांत ग्राम सकोर के, श्री मंगू लाल पटेल भोले जी के फार्म हाउस में सीडबाल का निर्माण किया गया। जिसमें मिट्टी गोबर खाद भूसा कुछ मात्रा में रेत का मिश्रण बनाकर , जामुन,कैथा, आंवला,मुनगा,इमली फलदार पौधो की करीब 880 गोलियां तैयार कर सीडबाल बनाये गये।