नवागत थाना संभालते ही जितेंद्र यादव ने 10000 रु. के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

नवागत थाना संभालते ही जितेंद्र यादव ने

10000 रु. के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा इनामी/ फरारी आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.08.2023 को थाना मोहनगढ के अप. क्र. 400/2020 धारा 294, 354,451, 323, 506, 34 भादवि. में तीन बर्ष से फरार चल रहे आरोपी प्यारेलाल अहिरवार पिता गनुआ अहिरवार निवासी ग्राम हसगोरा थाना मोहनगढ जिला टीकमगढ (म.प्र.) को ग्राम हसगोरा मढखेरा तिगैला के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी घटना दिनांक 27-10-2020 से ही फरार चल रहा था। जिससे आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ द्वारा 10000 रु. का इनाम घोषित किया गया था।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव थाना प्रभारी मोहनगढ़, प्रआर.316 ताजुद्दीन खांन,प्र. आर. 533 सनिल शर्मा, प्रआर. 118 शैलेन्द्र चौधरी, आर. 131 शत्रुघन सिंह दांगी, आर.534 रजित सिंह, आर. 526 सुनील कुमार, आर. 476 सत्येन्द्र राजपूत, आर. 279 रतीराम, आर.641 जितेन्द्र कुमार, आर. 608 महेश विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement