टहरौली-माता आदिशक्ति जगतजननी जगदम्बे माता एवं धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी कि असीम कृपा व आशीर्वाद निर्दशन में हर माह की भाति आज चतुर्थ रविवार को तहसील टहरौली साई विवाह वाटिका में मासिक महाआरती का क्रम रखा गया जिसमें मंच का संचालन बिजना टीमप्रमुख पूरनलाल भैया ने किया जिसमें सबसे पहले गुरुवर जी के जयकारे रामेश्वर राजपूत टीमप्रमुख कुम्हार गया जी ने लगाये और मा के जयकारे टीमप्रमुख बिजना पूरनलाल भैया जी ने लगाये इसके बाद तीन-तीन बार शंखध्वनि कर साधना क्रम पूर्ण किया समापन बेला पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिलाअध्यक्ष राकेश पटेल जी ने चिंतन दिये है कि हम सभी लोगों को नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना है हम सभी लोगों को नव वर्ष में अधिक से अधिक जनजागरण के क्रमो 5 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के क्रम, 24 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ के क्रम, आरती के क्रम अधिक से अधिक टीमप्रमुख अपने-अपने क्षेत्र में करेगा जिसमें पदाधिकारीगण जनजागरण क्रमो में अपनी उपस्थिति दर्ज करवायेगा और नव वर्ष 2024 सिध्दाश्रम पत्रिका के सदस्य भी आप सभी लोग जरूर बने , उन्होंने जानकारी दी कि नव वर्ष 2024 1 जनवरी को सुबह 10 बजे यु ट्यूब चैनल BMKSपर धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के चिंतन का सीधा प्रसारण लाइव होगा जिसमें आप सभी लोग गुरुवर जी के चिंतन जरूर सुने अभी जो 128 वा शक्ति चेतना जनजागरण शिविर जो बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 10 और 11 फरवरी 2024 को है जिसमें आप सभी लोगों को अपने साथ एक नये सदस्य को लेकर जरूर चलना है इस मौके पर भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील टहरौली के अध्यक्ष जुगल किशोर प्रजापति जी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल जी, तहसील टहरौली के उपाध्यक्ष रामसिंह कुशवाहा जी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिला उपाध्यक्ष नारायणदास पटेल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष डालचन्द्र आर्य, पुष्पेन्द्र पटेल टीमप्रमुख इमिलिया, स्वामी कुशवाहा टीमप्रमुख वमानुआ, नेपाल पटेल टीमप्रमुख हाटी,राजेन्द्र पटेल टीमप्रमुख धवारी/कोषाध्यक्ष तहसील टहरौली, प्रभुदयाल टीमप्रमुख खोह,उप संगठन मंत्री तहसील टहरौली मनोहर पटेल, प्रचार मंत्री शिवप्रसाद पटेल जी, उपप्रचार मंत्री चन्द्र लाल, शान्ति सुरक्षा मंत्री प्रभुदयाल जी, भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील टहरौली के सक्रिय कार्यकर्ता मलखान जी, म़ंगल श्रीवास जी, भरत झा, परमलाल,भोगीलाल कुशवाहा, आशाराम पटेल, राजाराम, रामस्वरूप, परमलाल कुशवाहा, मोहन, प्रयाग राजपूत जी, त्रषिराज पटेल, खुजली, वृषभान, आलम कुशवाहा, जयहिंद, बिहारीलाल, निखिल, तेजराम,रामप्रताप, श्री पटेल, गरिमा, नैना, कुसुमा आदि सभी गुरूबहिने गुरूभाई उपस्थित रहे आरती के बाद शक्तिजल और प्रसाद का वितरण किया गया