टहरौली( उजेन्द्र पटेल)- हर माह कि भाति आज दिनांक 26/05/24 को तहसील टहरौली साई विवाह वाटिका में मासिक महाआरती का क्रम रखा गया जिसमें सबसे पहले मंच का संचालन भगवती मानव कल्याण तहसील टहरौली के तहसील कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पटेल जी ने किया इसी क्रम में गुरुवर जी के जयकारे रामेश्वर राजपूत टीम प्रमुख कुम्मारिया जी ने लगाये और मा के जयकारे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता श्रीराम सिंह कुम्मारिया जी ने लगायेतीन- तीन बार शंखध्वनि कर आठ बीज मन्त्रों का उच्चारण कर साधना क्रम को पूर्ण किया गया र्जिसकी समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील टहरौली के तहसील कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पटेल जी ने चिंतन दिये है कि हम सभी लोगों को नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना चाहिए हम सभी लोगो को नित्य प्रतिदिन बम्हामहुर्त में मा और गुरुवर जी कि साधना करनी चाहिए हम सभी लोगों को अपने घर को मन्दिर बनाना है जिस प्रकार मन्दिर में नशा नहीं होता है ठीक उसी प्रकार हमे अपने घर में नशा नही करना है, मास का सेवन नहीं करना है नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना है हम सभी लोगों के तीन कर्तव्य है हम सभी लोगों को धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना है हम सभी लोगों को अपने घर में मा का ध्वजा लगाना है, नित्य प्रतिदिन शक्तिजल का पान करना है, अपने माथे पर कुमकुम का तिलक लगाना है गले में रक्षा कवच डालना है जो लोग नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन बनाना चाहते हैं य वह सभी लोग किसी भी बीमरी से ग्रसित हो तो वह सभी लोग अभी 10,11 और 12 अक्टूबर 2024 को 129 व त्रिदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण संकल्प साधना शिविर पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में होगा जिसमें आप सभी लोग अवशय चले वहाँ धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के द्वारा दिव्य उदबोधन एवं गुरुवर और माँ कि तीन दिव्य आरतियो का लाभ हम सभी लोगों को प्राप्त होगा तीसरे दशहरे के दिन धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के द्वारा नये लोगों को दीक्षा भी दी जायेगी इसी क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल जी ने सभी लोगों को जानकारी दी है कि सभी लोगों को सिध्दाश्रम पत्रिका का सदस्य बनना बहुत जरूरी है जो लोग सिध्दाश्रम पत्रिका के, सदस्य बनना चाहते हैं वह सभी लोग हमारे पास 360 रूपये जमा कर सिध्दाश्रम पत्रिका वर्ष 2024 के सदस्य जरूर बन जाये उन्होंने जानकारी दी है कि हर माह कि भाति चतुर्थ रविवार को तहसील टहरौली साई विवाह वाटिका में मासिक महाआरती का क्रम रखा जाता है अगली मासिक महाआरती कि दिनांक -23/06/24 को समय का परिवर्तन किया गया है समय सुबह-10 बजे से रखा जायेगा जिसमें आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं जो लोग नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन बनाना चाहते हैं वह सभी लोग इस दिव्य माँ और गुरुवर जी कि महाआरती में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त जरूर करे इस मौके पर बहन रामश्री पटेल टीमप्रमुख नोटा, ममता पटेल, क्रांति, इन्द्रा, कस्तूरी, रानी, रामदुल्जा, जुगल प्रजापति जी तहसील अध्यक्ष भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील टहरौली,रविन्द्र पटेल उप कोषाध्यक्ष भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील टहरौली, मनोहर पटेल उप संगठन मंत्री तहसील टहरौली, शिवप्रसाद पटेल प्रचार मंत्री चन्द्रलाल कुशवाहा जी प्रचार मंत्री तहसील टहरौली, स्वामी कुशवाहा जी टीमप्रमुख वमानुआ,,नेपाल पटेल टीमप्रमुख हाटी, पुष्पेन्द्र पटेल टीमप्रमुख इमिलिया , भारतीय शक्ति चेतना पार्टी झांसी के जिलाउपाध्यक्ष नारायणदास पटेल जी, ओमप्रकाश, परमलाल वृषभान, रामप्रताप,भरत झा, रविन्द्र,भोगीलाल कुशवाहा, मंगल श्रीवास, वीरसिंह पटेल, भगवानदास, प्रभुदयाल वमानुआ, धीरेन्द्र, कोमल सिंह, रितुराज पटेल, रिषिराज पटेल, विनय पटेल, देव पटेल आदि सभी गुरूबहिने एवं गुरूभाई उपस्थित रहे आरती के बाद भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल जी के द्वारा जो लोग सिध्दाश्रम पत्रिका के सदस्य बन गये थे उनको अप्रैल माह सन् 2024 कि सिध्दाश्रम पत्रिका सदस्य के हस्ताक्षर और एक फोटो खीचवाकर उनको सिध्दाश्रम पत्रिका दी गयी कुछ नये लोगों को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल जी के द्वारा सिध्दाश्रम पत्रिका का सदस्य भी 360 रूपये जमा करवाकर बनाया गया आरती के बाद शक्तिजल और प्रसाद का वितरण किया गया