नागर गुप्ता जिला अध्यक्ष व विपिन केसरवानी  महामंत्री बने– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

नागर गुप्ता जिला अध्यक्ष व विपिन केसरवानी  महामंत्री बने– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

 उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता से विचार विमर्श एवं निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति जिला प्रयागराज का  नागर गुप्ता निवासी मेजा को जिला अध्यक्ष एवं   विपिन केसरवानी को निवासी  शंकरगढ़ जिला महामंत्री मनोनीत किया जाता है उक्त  निर्णय का स्वागत करते हुए समिति के पदाधिकारी ने जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री जी को बधाई दी

    बधाई देने वालों में सर्वश्री अखिलेश जायसवाल,  मनीष गुप्ता, आरती केसरवानी ,आशा केसरवानी, अवधेश नारायण वर्मा, चंद्र प्रकाश, कौशल ,रमेश वैश्य ,सुनील अग्रहरि, सोनी गुप्ता, विकास अग्रहरि, प्रमोद गुप्ता, रानी केसरवानी  आदि व्यापारियों ने बधाई दिया है

भवदीय

 प्रमिल केसरवानी 

प्रदेश महामंत्री

व्यापारी एकता समिति उत्तर प्रदेश