नाबालिक अपहृता को दस्तयाब कर, 10000 रूपये ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी जी द्वारा थाना मोहनगढ के अपराध क्रमांक 162/2024 धारा 363 भादवि की अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु 10000 रूपये की ईनाम उदघोषणा की गई थी। जो पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ सीताराम जी एवं एसडीओपी० जतारा अभिषेक गौतम जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहनगढ द्वारा टीम गठित की गई जो पुलिस थाना मोहनगढ टीम द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुये अपराध क्रमांक 162/2024 धारा 363 भादवि की नाबालिक अपहृता कु० रीना (परिवर्तित नाम) को दिनांक 12/08/2024 को दस्तयाव कर माननीय न्यायालय टीकमगढ मे धारा 164 जाफौ. के कथन उपरान्त मामले सदर मे धारा 366,376,376(2) (n) भादवि एवं 5L/6 पॉक्सो एक्ट का ईजाफा कर 10000 रूपये ईनामी आरोपी कृष्णकान्त कुशवाहा पिता हरिदास कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी ग्राम लारौन थाना कटेरा जिला झांसी उ.प्र. को दिनांक 14/08/2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय टीकमगढ पेश किया गया जो आरोपी का माननीय न्यायालय टीकमढ से जेल वारण्ट बनने से जेल दाखिल किया गया।उपरोक्त अपहृता की दस्तयावी करने में थाना प्रभारी उनि० बृजेन्द्र सिंह घोष, उनि० राजवीर सिंह यादव चौकी प्रभारी बंधाजी, उनि) प्रदीप तिवारी, प्र.आर. 280 राघवेन्द्र श्रीवास्तव, आर. 545 अजीत सिंह जादौन, आर0 534 रजित दांगी, आर. 613 अमित ओझा, आर0 526 सुनील कुमार, म0आर0 727 नमिता मालवीय एवं सायवर सेल प्रभारी उनि० मयंक नगाईच, प्र०आर० रहमान खान का सराहनीय योगदान रहा है।
Homeनाबालिक अपहृता को दस्तयाब कर, 10000 रूपये ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार ।