उन्नाव। शौचक्रिया को गयी नाबालिग लड़की के साथ गांव का युवक व उसके जीजा ने बारी बारी किया बलात्कार ,गर्भ गिराने को लेकर की मारपीट लड़की के परिजन ने सीओ से लिखित शिकायत कर उक्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।मौरावां थाना क्षेत्र के पहु गुलरिहा चौकी अन्तर्गत एक गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की 9 दिसम्बर 2023 को शौचक्रिया के लिए खेत गई थी।वहां पहले से मौजूद गांव का युवक शैलेन्द्र कुमार पुत्र छोटई निवासी धमानी खेड़ा थाना मौरावां जिला उन्नाव व उसका जीजा तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बनईमऊ थाना खीरों जनपद रायबरेली ने मिलकर उसे मौके पर दबोच लिया औऱ नाबालिग लड़की के साथ बारी बारी बलात्कार किया।और कहा कि अगर किसी से बताया तो जान से मार दूंगा।डर के वजह से लड़की ने आप बीती घर मे नही बताया और नाबालिग लड़की जब 5 माह की गर्भवती हो गयी तो परिजनों को जानकारी हुई तो नाबालिग लड़की उक्त लोगों के घर गयी वही घर मे मौजूद उर्मिला पत्नी गोविंद व सुनीता पत्नी राजेन्द्र जबेजा गालियां देने लगी और गिरा गिराकर मारापीटा साथ ही गर्भ गिराने के लिए जबरन पकड़ कर ले जाने लगी नाबालिग लड़की के चिल्लाने पर अगल बगल के लोग इकठ्ठा हो गए लोगो को इकठ्ठा होता देख उक्त लोग मौके पर जान से मार देने की धमकी देकर चली गयी।नाबालिग लड़की व परिजनों ने जिसकी शिकायत पहु गुलरिहा चौकी पर की लेकिन चौकी दरोगा सुनवाई न कर वहां से भगा दिया। जिससे आहत होकर लड़की के परिजन क्षेत्राधिकारी पुरवा से उक्त लोगो के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है वही लड़की के परिजन ने बताया है कि मुझे डर है कि मेरी नातिन के साथ उक्त लोग घटना घटित कर सकते है।
Homeनाबालिग लड़की के साथ युवक व उसके जीजे ने जबरन किया बारी बारी बलात्कार