सकलडीहा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कुरा गांव में लंबे समय से विवादित चल रही चक नाली का सीमांकन नायब तहसीलदार अमित सिंह ने बुधवार को पैमाईश कराकर निस्तारण कराया जिससे सैकड़ों बीघा जमीन सिंचाई करने में सुविधा होगी भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष वाराणसी मनमन सिंह ने बताया की किसानों की समस्या को लेकर लगातार आवाज उठाने का काम हमारे संगठनों द्वारा किया जा रहा है जनपद से लेकर मंडल तक किसानों की एक एक समस्या को संबंधित विभाग से मिलकर निस्तारण कराया जा रहा है वहीं गेहूं ,धान के बीज व कृषि यंत्रों की सब्सिडी नहीं मिलने पर उच्चाधिकारियों से बातचीत होने पर नवंबर माह तक का आश्वासन मिला परंतु किसानों के खाते में नहीं आया जिसको लेकर 1 दिसम्बर को धानापुर के क्षेत्र में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया सभी किसान भाई का धरना प्रदर्शन में स्वागत है इस मौके पर युवा मंडल अध्यक्ष वाराणसी मनमन सिंह जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव मंडल सलाहकार पिंटू पाल , मंडल मिडिया प्रभारी दिलावर यादव, H Cबलुआ रमेश यादव ,रमेश सिंह ग्राम प्रधान मुन्ना राम राजाराम यादव, मुन्नी लाल यादव,धनंजय यादव, हीरा यादव, राजनरायन यादव, रामजी, सीताराम यादव, सुभाष, रामप्रवेश रामधनी, इत्यादि गणमान्य लोगों मौके पर मौजूद रहे