गुरसरांय।-26 जुलाई शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत माइक्रो प्लान शुद्धीकरण हेतु फ्रंटलाइन वर्कर सीएचओं सुपरवाइजर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से आए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर रवि शंकर ने अध्यक्षता की तथा जिले से यूनिसेफ से प्रतिनिधि आदत डीएमसी यू०एन०डी०पी० से गौरव वर्मा, डबल्यूएचहो से अजय खरे,अर्जुन सिंह,कमलेश कुमार के द्वारा नियमित टीकाकरण पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान 35 सीएचओं तथा 4 सुपरवाइजर उपस्थित रहे। भूल न जाना टीकाकरण जरूर करवाना से शुरुआत करते हुए सत्र की गई। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित बीमारियों का टीकाकरण लगाया जाता है टीवी, हेपेटाइटिस,बीपोलियो,गाल घोटू, काली खांसी,टिटनेस,हीमोफील्स इन्फ्लूएंजा,टाइफाइड,रोटावायरस, नीमोकोकाल रोग,खसरा,रूबेला,इन 1 बीमारियों से टीकाकरण हमें सुरक्षा प्रदान करता है यह कार्यशाला के दौरान बताया गया तथा यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम का लक्ष्य समूह गर्भवती महिलाएं,नवजात शिशु ,0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को तथा किशोर किशोरियों को माना गया है के बारे में भी जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी के द्वारा बताया गया कि टीकाकरण कब और किसके समय बच्चों का करना होता है। टीकाकरण की विस्तार जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागी को बताया बाद में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सतेन्द्र तिवारी द्वारा बताया गया कि कौन सा टीका किस बीमारी के बचाव के लिये लगया जाता हैं। जिससे बच्चे का भाभी जीवन सुरक्षित रहे।
Homeनियमित टीकाकरण में सर्वे, सुपरविजन व माइक्रोप्लान की भूमिका महत्वपूर्ण: डॉक्टर रवि शंकर