नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को जल संरक्षण के बारे में किया गया जागरूक, जल संरक्षण की दिलायी गयी शपथ — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को जल संरक्षण के बारे में किया गया जागरूक, जल संरक्षण की दिलायी गयी शपथ — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

दिनांक 16 से 22 जुलाई 2024 तक भूजल सप्ताह के आयोजन के क्रम में शनिवार को श्जल संरक्षण का करो प्रयास-जल ही है जीवन की आसश् विषय बिन्दु पर केन्द्रित डी0पी0 पब्लिक स्कूल, कटरा प्रयागराज में अभिनव संस्थान प्रयागराज द्वारा एक नुक्कड़ नाटक श्री कृष्ण कुमार मौर्य के निर्देशन में कोस्तुभ मणि पांडेय, प्रदीप कुमार, सोनाली शर्मा, अनुकूल सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। नुक्कड़ नाटक का आयोजन रवि शंकर पटेल, हाईड्रोलाजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग, श्रीमति श्रुति अग्रवाल (निदेशक) एंव श्री अमेश त्रिपाठी, (प्रबन्धक) डी0पी0 पब्लिक स्कूल की देखरेख मे हुयी। नाटक के अन्त में रवि शंकर पटेल, हाइड्रोलाजिस्ट द्वारा जल संरक्षण हेतु जल शपथ दिलायी गयी तथा भूगर्भ जल विभाग के कार्मिकों द्वारा भूजल संरक्षण हेतु जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उदद्ेश्य से जल संरक्षण एवं संचयन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा पम्फ्ल्ेाट, इत्यादि का वितरण किया गया।  

  —————————————————

Advertisement

 होलागढ में 22, मऊआइमा में 23 एवं फूलपुर में 24 जुलाई को शिविर का किया जायेगा आयोजन

जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण एवं बनावटी हाथ-पैर/कैलीपर्स आदि के चिन्हॉकन हेतु विकास खण्ड स्तर पर विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें दिनांक 22.07.2024 को विकास खण्ड परिसर होलागढ, दिनांक 23.07.2024 को मऊआइमा, दिनांक 24.07.2024 को फूलपुर, दिनांक 25.07.2024 को हण्डिया, दिनांक 26.07.2024 को बहादुरपुर, दिनांक 27.07.2024 को बहरिया, दिनांक 29.07.2024 को चाका, दिनांक 30.07.2024 को धनूपुर, दिनंाक 31.07.2024 को करछना, दिनांक 01.08.2024 को कौडिहार, दिनांक 02.08.2024 को मेजा, दिनांक 05.08.2024 को कोरांव, दिनांक 06.08.2024 को सैदाबाद, दिनांक 07.08.2024 को शंकरगढ, दिनांक 08.08.2024 को सोरांव, दिनांक 09.08.2024 को उरूवा, दिनांक 12.08.2024 को सहसों, दिनांक 13.08.2024 को श्रृग्वेरपुरधाम एवं दिनांक 14.08.2024 को भगवतपुर में चिन्हॉकन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

चिन्हॉकन शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें 03 वर्ष पूर्व योजना का लाभ प्राप्त हुआ है को वर्तमान वर्ष में सहायक उपकरण-ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, कैलीपर्स एवं बनावटी हाथ-पैर आदि सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हॉकन कें साथ ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बने हुए हैं, के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यू0डी0आई0डी0) बनाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाएॅ यथा-दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण/संचालन एवं करेक्टिव/ कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी, योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हॉकन किया जायेगा, जिन्हें वर्तमान वित्तीय वर्ष में लाभान्वित करने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।

शिविर में लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन आय प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू0डी0आई0डी0 कार्ड की छाया प्रति एवं दिव्यांगता प्रर्दशित करती हुए 04 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होकर पंजीकरण की कार्यवाही पूर्ण करा सकते हैं। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री अशोक कुमार गौतम ने दी है।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement