Breaking News
‘हम सभी एक ही विचार पर हैं’: मतभेद की अटकलों के बीच शशि थरूर, राहुल गांधी ने एकजुट मोर्चा संभाला। भारत समाचारहत्या, धोखाधड़ी, जुए का अड्डा: चीन ने एक ही परिवार के 11 सदस्यों को क्यों दी फांसी?‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी की फिल्म की नजर दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये पर है |लंबी पारी का अंत सपने के अधूरे रह जाने के साथ हुआ। पुणे समाचार‘उन्हें छूट पसंद है..’: ट्रम्प के सहयोगी का कहना है कि भारत को टैरिफ राहत पाने के लिए रूसी तेल पर और अधिक काम करना होगा‘अगला हमला और भी भयानक होगा’: ट्रम्प की ईरान को सख्त चेतावनी; तेहरान ने बातचीत खारिज कीएयर इंडिया दुर्घटना: सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया। भारत समाचार‘बड़े और कठिन फैसले का इंतजार है’: मनोज तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर भारत टी20 विश्व कप का बचाव करने में विफल रहा तो गौतम गंभीर की नौकरी खतरे में पड़ सकती है | क्रिकेट समाचार‘दुर्घटनाओं को निमंत्रण’: मुंबई के पास 4-लेन पुल अचानक घटकर 2 रह गया; एमएमआरडीए ने डिजाइन में खामी से इनकार किया | मुंबई समाचारअगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचार

नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत नवोदय विद्यालय हटा के छात्र-छात्राओं का हुआ नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण

Published on: 04-09-2024

हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट

नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत नवोदय विद्यालय हटा के छात्र-छात्राओं का हुआ नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण

हटा। जिला अंधत्व नियंत्रण समिति दमोह के तत्वाधान में 39 वे नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत सिविल अस्पताल हटा के सीबीएमओ डॉक्टर उमाशंकर पटेल के निर्देश अनुसार छात्र/ छात्राओं के नेत्र परीक्षण कर बच्चों के लिए आवश्यक चश्मे के नंबर निकाले गए एवं निशुल्क चश्मा वितरित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही सिविल अस्पताल हटा से नेत्र चिकित्सा सहायक अरविंद कुमार नेमा व चित्रकूट से प्रशिक्षित नेत्र चिकित्सा सहायक आनेश जैन द्वारा सभी उपस्थित बच्चों को नेत्रदान महादान की अवधारणा से परिचित कराया।

आरबीएसके की डॉक्टर श्रीमती भावना जैन एवं डॉक्टर सचिन अग्रवाल द्वारा सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सामान्य बीमारियों वाले बच्चों के लिए आवश्यक दवाएं वितरित की गई।

नवोदय विद्यालय प्राचार्य ए के त्रिपाठी द्वारा सभी चिकित्सकों का धन्यवाद किया गया।

विद्यालय की नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती विशेषता बानो तथा समाजसेवी आनेश जैन का सहयोग सराहनीय रहा।

नवोदय विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण संपन्न
हटा। दमोह जिला कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देशन पर चेयरमैन नवोदय विद्यालय शिक्षण समिति हटा तथा जिला अंधत्व नियंत्रण समिति दमोह के निर्देशानुसार तथा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमाशंकर पटेल हटा के मार्गदर्शन में नवोदय विद्यालय में अध्यनरत 430 छात्र-छात्राओं का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नवोदय विद्यालय के लिए अधिकृत डॉक्टर सौरभ जैन के साथ आरबीएसके के डॉक्टर श्रीमती भावना जैन व डॉक्टर सचिन अग्रवाल तथा नेत्र चिकित्सा सहायक अरविंद कुमार नेमा द्वारा सभी बच्चों का नेत्र,स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत 430 छात्र व छात्राओं में से 98 बच्चे दृष्टि दोष से पीड़ित पाए गए व 3 बच्चों को नेत्र विशेषज्ञ को दिखाने के लिए रेफर किया गया है। इनमें से कुछ बच्चे पूर्व में भी चश्मा लग रहे थे,उनकी भी जांच की गई । सभी बच्चों के लिए निशुल्क चश्मा जिला अंधत्व नियंत्रण समिति दमोह की डीपीएम(अंधत्व)डॉक्टर श्रीमती सुधा राय की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। स्वास्थ्य परीक्षण में तीन छात्र-छात्राएं पूर्व से सिकल सेल एनीमिया वाले थे जिनका आवश्यक परीक्षण किया गया और वो भी स्वस्थ पाए गए। इसके अलावा कुछ बच्चे अन्य सामान्य बिमारियों वाले पाए गए।जिन्हें तुरंत उपचार कर आवश्यक दवाएं वितरित की गई।
संपूर्ण विद्यालय की छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण होने पर संस्था के प्राचार्य अशोक त्रिपाठी द्वारा सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संस्था की नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती विशेषता बानो व चित्रकूट से प्रशिक्षित नेत्र चिकित्सा सहायक आनेश जैन का सहयोग रहा।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।