झांसी -आज झांसी में ब्रांच काउंसलिंग की मण्डल कार्यालय में हेड क्वार्टर 1 की हुई बैठक सम्पन ! जिसमे नए एवं पुराने साथियों का मण्डल कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत और जून माह में होने वाले ई सी सी सोसायटी के संबंध में चर्चा हुई ! जिसमे सभी वक्ताओं ने इस बार ई सी सी सोसायटी के चुनाव में परिवर्तन करने का प्रण लिया ! जिसमे इलाहाबाद एवं कानपुर से पधारे हमारे ब्रांच काउंसलिंग के पदाधीकारी उपस्थित रहे ! जिसमे माननीय श्री अखिलेश सिंह राठौर जी एवं माननीय मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह एवं मण्डल मंत्री भानुप्रताप सिंह चंदेल जी एवं हेड क्वार्टर ब्रांच 1 के सचिव राजेश गौर मण्डल उपाध्यक्ष मनोज जाट,अशोक त्रिपाठी जी, कानपुर से पधारे दिनेश कुमार, अजीत पाल, एक.के.सिंह और एन जोगा राव,सुनील पुरोहित, जितेन्द्र यादव,नितिन श्रीवास्तव, मो.अजीम,के साथ उपस्थिति झांसी के मंडलीय पदाधिकारी एवं शाखा 1 के पदाधिकारी उपस्थित होकर मीटिंग को सफल बनाया !
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG_20240517_161724-1024x528.jpg)