धमना खुर्द – चैत्र नवरात्रि के सप्तम दिवस के शुभ अवसर पर और पंचज्योति शक्तितीर्थ सिध्दाश्रम धाम में 15 अप्रैल 1997 से अनवरत अनंतकाल के लिए चल रहे श्री दुर्गा चालीसा अखंड पाठ के 28 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम धमना खुर्द में टीमप्रमुख उजेन्द्र पटेल जी के द्वारा आज ग्राम धमना खुर्द में माता आदिशक्ति जगतजननी जगदम्बे माता के मन्दिर में 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का क्रम धमना खुर्द टीमप्रमुख उजेन्द्र पटेल जी के द्वारा रखा गया जिसमें सबसे पहले गुरुवर जी के जयकारे धमना खुर्द टीमप्रमुख उजेन्द्र पटेल जी ने लगाये और माँ के जयकारे माँजी ने लगाये तीन- तीन बार शंखध्वनि कर आठ बीज मन्त्रों का उच्चारण कर गुरुवर जी कि आरती और माता जी कि आरती कर साधना क्रम को पूरा किया गया र्जिसकी समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन धमना खुर्द टीमप्रमुख उजेन्द्र पटेल जी ने चिंतन दिये है कि हम सभी लोगों को नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना चाहिए हम सभी लोगो को नित्य प्रतिदिन बम्हामहुर्त में मा और गुरुवर जी कि साधना करनी चाहिए हम सभी लोगों को अपने घर को मन्दिर बनाना है जिस प्रकार मन्दिर में नशा नहीं होता है ठीक उसी प्रकार हमे अपने घर में नशा नही करना है, मास का सेवन नहीं करना है नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना है हम सभी लोगों के तीन कर्तव्य है हम सभी लोगों को धर्मरक्षा, राष्टरक्षा और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना है हम सभी लोगों को अपने घर में मा का ध्वजा लगाना है, नित्य प्रतिदिन शक्तिजल का पान करना है, अपने माथे पर कुमकुम का तिलक लगाना है गले में रक्षा कवच डालना है जो लोग नशामुक्त मासाहारमुक एवं चरित्रवान जीवन बनाना चाहते हैं य वह सभी लोग किसी भी बीमरी से ग्रसित हो तो वह सभी लोग अभी 10,11 और 12 अक्टूबर 2024 को 129 व त्रिदिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण संकल्प साधना शिविर पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में होगा जिसमें आप सभी लोग अवशय चले वहाँ धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के द्वारा दिव्य उदबोधन एवं गुरुवर और माँ कि तीन दिव्य आरतियो का लाभ हम सभी लोगों को प्राप्त होगा तीसरे दशहरे के दिन धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के द्वारा नये लोगों को दीक्षा भी दी जायेगी अभी हर माह कि भाति चतुर्थ रविवार को तहसील टहरौली साई विवाह वाटिका में मासिक महाआरती का क्रम रखा जाता है अभी जो मासिक महाआरती का क्रम 28 अप्रैल 2024 दिन – रविवार को समय प्रातः 11 बजे से रखा जायेगा जिसमें आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं इस मौके पर प्रिन्स यादव, देव पटेल, प्रशांत, पाल, शानवी पटेल, अनवी पटेल, रविन्द्र,, प्रियंका यादव, प्रीती यादव विजय अहिरवार, प्राकृत पटेल, रूचि यादव, खुशी , प्रिन्सी,रागनी, श्री पटेल, अंगूरी देवी, श्री पटेल, रूचि यादव, , खुशी यादव, दिव्यांशी यादव, ममता पटेल, रागनी, माँजी पटेल, विनीता पटेल, साक्षी पाल, पंडित संजीव तिवारी जी मन्दिर पुजारी धमना खुर्द भारती पटेल , राजा गुप्ता आदि, सभी गुरूभाई एव गुरूबहिने उपस्थित रही आरती के बाद शक्तिजल ओर प्रसाद का वितरण किया गया