बृजमनगंज थाना क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। इसीक्रम मे मंगलवार को स्थानीय पुलिस व पैरा मिलिट्री के जवानों ने बृजमनगंज कस्बा के कोल्हुई तिराहा, गल्लामंडी, सहजनवांबाबू रोड, धानी रोड, स्टेशन रोड, थाना रोड सहित अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी, निरीक्षक दिनेश पांडेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, उपनिरीक्षक अमित कुमार राय, कांस्टेबल बलराम यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व पंजाब पुलिस के जवान मौजूद रहे।
Homeपंजाब पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस ने किया फ्लैग मार्च