मां भारती की सेवा में समर्पित रहा महामना एवं अटल जी का जीवन (महापौर गणेश केसरवानी)
पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को दी गई श्रद्धांजलि — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर पजावा रामलीला कमेटी अतरसुइया के प्रांगण में सेमिनार आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जीवन का हर छण और शरीर का कण-कण मां भारती की सेवा में समर्पित रहा उन्होंने राजनीति में आदर्श स्थापित करते हुए सनातन एवं भारतीय संस्कृति की विचारधारा को आगे बढ़ाया और कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी का प्रयागराज की मालवीय नगर से गहरा नाता रहा है वे प्रयागराज के गौरव थे उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना करके शिक्षा के माध्यम से भारतीय संस्कृति का दर्शन पूरी दुनिया को कराया और आगे कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं राष्ट्र कवि अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में पूरा देश मना रहा है उन्होंने परमाणु परीक्षण करके और पूरी दुनिया को भारत की शक्ति का परिचय कराया और आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूज्य अटल बिहारी वाजपेई एवं पंडित मदन मोहन मालवीय जी के सपनों को साकार रूप देते हुए भारत को विकसित राष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे,भाजपा नेता रईस शुक्ला पूर्व पार्षद गिरी बाबा,भाजपा नेता राम जी केसरवानी, बृजेश मिश्रा, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक ,राजन शुक्ला, रीता पासी ने पंडित अटल बिहारी वाजपेई एवं पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जीवन वृत्त प्रदर्शन डाला और लोगों ने उनके सचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया
कार्यक्रम की संयोजक पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर रहे और संचालन मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने एवं समापन अजय श्रीवास्तव ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामजी मालवीय मंडल अध्यक्ष अजय अग्रहरि, कुमार जायसवाल संगीता गोस्वामी, रीता पासवान, अजय श्रीवास्तव, गोपाल जी मालवीय, प्रवीण मालवीय ,शुभम मालवीय, शत्रुघ्न जायसवाल, विजय कृष्ण मेहता, अमित शर्मा ,रामजी मालवीय ,मनोज मिश्रा ,संजय गुप्ता ,शिवरतन गुप्ता, गौरव बाजपेई ,राजा मल्होत्रा, प्रतीक मालवीय,राजकुमार सोनी, आदि रहे