अतुल जौहरी मानवाधिकार मीडिया
रायबरेली। पति पत्नी के बीच झगड़े अक्सर होते रहते हैं। लेकिन, कई बार ये झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि इन्हें सुलझाना मुश्किल हो जाता है। तो, कई बार लड़ाईयां इतनी बढ़ जाती हैं कि मामला कोर्ट-कचहरी तक पहुंच जाता है। ऐसे में मामले को कोर्ट-कचहरी में पहुंचाने से पहले हर किसी को रिश्ते को बस एक बार ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए। और इसी की एक अनोखी पहल रायबरेली पुलिस के क्षेत्राधिकारी महराजगंज इंद्रपाल सिंह कर रहे है।
दरअसल मामला जिले के महराजगंज थाना अंतर्गत डोमापुर गांव का है। जहा पति पत्नी में पारिवारिक विवाद काफी समय से चल रहा था।आपको बताते चले कि सांवली पुत्री शमीम व इमामुद्दीन पुत्र मुइनुद्दीन निवासी ग्राम डोमापुर थाना महराजगंज जनपद रायबरेली की शादी दिनांक 20 मई 2021 को हुई थी।
कुछ समय पश्चात पति-पत्नी का आपस में विवाद होने लगा था। जिसके कारण पत्नी काफी समय से अपने मायके मे रह रही थी। जिस संबंध मे सांवली उपरोक्त द्वारा राज्य महिला आयोग के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना-पत्र दिया गया था जो कि जांच हेतु क्षेत्राधिकारी कार्यालय महराजगंज पर प्राप्त हुआ था।
इसी क्रम में आज दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को क्षेत्राधिकारी महराजगंज इन्द्रपाल सिंह द्वारा उपरोक्त दोनों पक्षों को अपने कार्यालय बुलाया गया और दोनों पक्षों को समझाया गया जिसके उपरान्त उन्होनें आपसी सुलह-समझौता कर लिया तथा क्षेत्राधिकारी महराजगंज द्वारा उनके मध्य चले आ रहे मनमुटाव को समाप्त कराते हुए हंसी खुशी विदा कराया गया।