अचलाराम जाखङ
राजस्थान।
विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिर नवातला जैतमाल में गुरुवार को सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि श्री तामलराम जी स.उ.नि, पुलिस थाना बीजराड़ विशिष्ट अतिथि श्री स्वरूप सिंह सोढा युवा उद्यमी विशिष्ट अतिथि उत्तम कुमार जी पिओ नवातला के सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित के साथ सरस्वती क्दना से प्रारंभ किया गया। अतिथि स्वागत व परिचय के बाद प्रधानाचार्य ओमप्रकाश खोथ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं परीक्षा प्रमुख नरपतसिंह ने परीक्षा-परिणाम घोषित किया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश खोथ ने बताया कि इस अवसर पर विद्या मन्दिर की शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालेभैया-बहिनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल में कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले भईयाओं को पुरस्कार दिया गया व सर्वाधिक स्वच्छ,
सेवानिधी, संग्रहण, में विशेष योगदान देने वाले
भैया बहिनों, स्कूल व्यवस्था में सहयोग देने वाले भैया बहिनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उत्तम कुमार जी नै भईयाओं को, कछुआ और खरगोश की कहानी सुनाते हुए भईयाओं को निरंतर मेहनत करने का संदेश दिया जिससे आगामी सत्र में आप सभी को भी पुरस्कार मिले समिति , कोषाध्य तन सिंह सोढा ने स्कूल के परीक्षा-परिणाम को अच्छा रखने में सहयोग प्रदान करने बाले आचार्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सरुपाराम सुथार , पाबूसिंह देवी सिंह अरविंद कुमार उम्मेदाराम एवं आचार्य जोगराज सिंह ,रेखाराम जी,हरीश कुमार ,जेठाराम जी बीट , कांस्टेबल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्रपाल सिंह ने किया कार्यक्रम शांति मंत्र के साथ पूर्ण हुआ
Homeपरीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित