डीईओ ने डिस्पैच के पूर्व मतदानकर्मियों को किया ब्रीफ
मेदनीनगर, पलामू (झारखंड)। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को शनिवार को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। इसके लिये जिला मुख्यालय स्थित गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज के परिसर में विधानसभा वार अलग-अलग काउंटर लगाये गये थे जहां संबंधित बूथों के कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया।
इसके बाद उसका मिलान किया गया। प्रतिनियुक्ति कर्मी सुबह 7 बजे से ही केंद्र पर पहुंच गये थे।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन,पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन चारों विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के देख-रेख में वितरण कार्य शुरू हुआ।
अलग-अलग विधानसभा के लिये लगाये गये थे काउंटर,कुल 213 बूथों के लिये पोलिंग पार्टी हुए रवाना
चारों विधानसभा हेतु अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे जहां कई तरह के कागजी प्रक्रिया के पश्चात उन्हें मतदान सामग्री देकर अपने-अपने बूथों के लिये रवाना कर दिया गया।पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बल को भी टैग किया गया था।आज डालटनगंज विधानसभा के 47,विश्रामपुर के 12,छत्तरपुर के 97 व हुसैनाबाद के 57 बूथों के लिये पोलिंग पार्ट को रवाना किया गया।
इसी तरह आज कुल 852 मतदानकर्मी अपने-अपने इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम के लिये रवाना हुए।जी.एल.ए कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर में मतदानकर्मियों के रवानगी के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उन्हें कई बिंदुओं पर ब्रीफ किया।