मेरा जीवन जनता एवं कार्यकर्ता की सेवा में समर्पित रहेगा (महापौर गणेश केसरवानी)
पार्षद एवं भाजपाइयों ने महापौर गणेश केसरवानी जी का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया और उन्हें जन्मदिन की दी बधाई — अभिषेक गुप्ता
भाजपाइयों ने पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की जन्म जयंती पर उन्हें नमन किया और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी जी को जन्मदिन की बधाई
भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर एवं जन्म दिवस आयोजन समिति के द्वारा एवं पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर के संयोजन में पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी का 90 वां और महापौर गणेश केसरवानी जी का 54 वां जन्मदिवस पजावा रामलीला कमेटी अतरसुइया के प्रांगण में मनाया गया इस अवसर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और केक काटा गया
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की सचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया और पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी जी को फोन पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि माननीय कल्याण सिंह सच्चे राष्ट्रभक्त और राम भक्त थे जिन्होंने राम जी के लिए अपनी सत्ता कुर्बान कर दी और गुलामी का प्रतीक बाबरी मस्जिद विध्वंस की पूरी जिम्मेदारी ली और आगे कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी जी की कर्मभूमि प्रयागराज रही और वे प्रयागराज के गौरव है जिनके नेतृत्व में देशव्यापी राष्ट्रीय एकता तिरंगा यात्रा निकाली गई और श्रीनगर के लाल चौक पर स्थित घंटाघर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया था माननीय कल्याण सिंह और डॉक्टर मनोहर जोशी असंख्य कार्यकर्ताओं के निर्माता और प्रेरणा स्रोत रहे और आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एवं पार्षदों ने आज मेरे जन्म दिवस पर जो स्नेह और प्यार दिया है उससे मैं अभीभूत हूं जिनका मैं सदैव ऋणी रहूंगा और जीवन पर्यंत जनता एवं भाजपा कार्यकर्ता की सेवा में समर्पित रहूंगा
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि महापौर गणेश केसरवानी के जन्म दिवस के अवसर पर रामलीला पार्क अलोपी बाग में पार्षद उमेश चंद्र मिश्रा के द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किया गया राम जानकी मंदिर बंधवा पर प्रतिष्ठित व्यापारी पप्पू कटरा एवं कृष्ण भगवान केसरवानी के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया और मुट्ठीगंज में मंडल अध्यक्ष अग्रहरि के द्वारा मिठाई वितरण किया गया और प्रीतम नगर मंडल के द्वारा सुलेंम सराय हनुमान गेस्ट हाउस में जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया
कार्यक्रम के संयोजक पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर रहे एवं संचालन राजेश केसरवानी ने किया
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी को सांसद रीता बहुगुणा जोशी केसरी देवी पटेल पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौड़ ,महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, केपी श्रीवास्तव ,पूर्व विधायक कलेक्टर पांडे ,दीपक पटेल , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता , पार्षद किरन जायसवाल , ओंकारनाथ त्रिपाठी,रणजीत सिंह,कमलेश कुमार, वरुण केसरवानी ,रमेश पासी, विवेक अग्रवाल,राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा,राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल ,सुभाष वैश्य ,राजन शुक्ला, मनोज मिश्रा ,अजय अग्रहरि,शत्रुघ्न जायसवाल, सरदार पतिविंदर सिंह, मनीष केसरवानी ,धीरज केसरवानी , सुशील जैन,एवं हजारों कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई दी