*पिता की हत्या करने वाले पुत्र को किया गया गिरफ्तार* *घटना का संक्षिप्त विवरण* -दिनांक 23.3.24 को फरियादिया झन्नू उर्फ़ झुंनझुन बाई पति सुखलाल अहिरवार उम्र 35 साल निवासी गंज मोहल्ला थाना चंदेरा ने थाना चंदेरा में आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 22.3.24 को उसके पति सुखलाल अहिरवार ने उसके ससुर कलू उर्फ करीगा अहिरवार पिता नंदा अहिरवार उम्र 85 साल को घरेलू विवाद पर से डंडा, लात, घूसो, पत्थर से मारपीट कर मार डाला है। जिस पर थाना चंदेरा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 56/24 धारा 302 ताहि. का कायम किया गया। *वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश* उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा उक्त अपराध के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदेरा उपनिरीक्षक अंकित दुबे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा ₹5000/- के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। *पुलिस की कार्यवाही*- गठित पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मेहनत लगन से उक्त आरोपी को चंदेरा से गिरफ्तार किया गया। *आरोपी का विवरण*- सुखलाल अहिरवार पिता कलू उर्फ करीगा अहिरवार उम्र 45 साल निवासी गंज मोहल्ला चंदेरा जिला टीकमगढ़ *उक्त आरोपी को गिरफ्तार* उप निरीक्षक अंकित दुबे, सहायक उप निरीक्षक रामपाल, सिंह सहायक उप निरीक्षक दयाराम, आरक्षक योगेंद्र, आरक्षक गणेश निरंजन, आरक्षक कपिल परिहार, आरक्षक वेद प्रकाश शर्मा आरक्षक अरविंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।