पीएम आवास (शहरी) पूर्ण ना करने वाले 4000 लाभार्थियों को आरसी जारी करने के लिए डीएम ने दिया निर्देश!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

पीएम आवास (शहरी) पूर्ण ना करने वाले 4000 लाभार्थियों को आरसी जारी करने के लिए डीएम ने दिया निर्देश!

बस्ती – प्रधानमंत्री आवास (शहरी) पूर्ण ना करने वाले 4000 लाभार्थियों को आरसी जारी करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित नगरपंचायतों के कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिया है कि ईओ नगरपालिका बस्ती को कठोर चेतावनी जारी करे तथा बभनान के ईओ का वेतन रोके। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि मात्र 117 लाभार्थियों को नोटिस जारी की गयी है।
उन्होने नगरपंचायतों में निर्माणाधीन गोशालाओं की प्रगति की समीक्षा किया। उन्होने बनकटी में मार्च 2024 तक तथा रूधौली में इसी माह में गोशाला का निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया। गायघाट, गनेशपुर में दो दिन के भीतर वर्कआर्डर जारी करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि कप्तानगंज गोशाला का टेण्डर तत्काल फाइनल करायें।
उन्होने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वेण्डर को तीसरी किश्त जारी करायें। उन्होने हर्रैया, बभनान तथा गनेशपुर में निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पूर्ण कार्यो का शतप्रतिशत भुगतान सुनिश्चित कराये।
उन्होने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरनिकायों में निर्माणाधीन गोशालाओं का निरीक्षण करें। निर्माण कार्यो का शतप्रतिशत भुगतान करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि एम.आर.एफ. सेण्टर का निरीक्षण करके रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि नगरबाजार, मुण्डेरवा तथा भानपुर में एम.आर.एफ. सेण्टर का विद्युत कनेक्शन नही हुआ है, इसको शीघ्र पूर्ण करायें। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहित अहमद, सभी उपजिलाधिकारी तथा ईओ नगरपालिका एवं नगरपंचायत उपस्थित रहे।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement