पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने केंद्र व राज्य सरकार से 22 जनवरी को श्री राम दीपावली महोत्सव के रूप में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की

पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने केंद्र व राज्य सरकार से 22 जनवरी को श्री राम दीपावली महोत्सव के रूप में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की

— पूरे विश्व में मनाया जाना है भव्य व दिव्य श्री राम दीपावली।
—अयोध्या में निर्माणाधीन है 1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय।
— श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े हैं आर के पाण्डेय।

परम शक्ति धाम, अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या धाम के समीप अयोध्या विकास क्षेत्र अंतर्गत परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में मात्र 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने व श्रीराम भक्तों को निःशुल्क ठहराव हेतु निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण का महाअभियान चलाने वाले पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने भारत सरकार के साथ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से यह मांग की है कि वह आगामी 22 जनवरी को श्रीराम दीपावली महोत्सव के दिन को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करे।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने केंद्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से यह मांग किया है कि वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के परम पावन शुभ अवसर पर श्रीराम दीपावली महोत्सव के दिन को सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित करे। आर के पाण्डेय ने बताया कि हिंदुस्तान के सभी नागरिकों के साथ पूरे विश्व सनातन के लोग भगवान श्रीराम से जुड़े हैं और यह उनके सबसे बड़े आस्था व गौरव का विषय है कि उनके आराध्य भगवान श्रीराम अपने नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान हो रहे हैं। श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अलौकिक क्षण को हमेशा के लिए स्मरणीय बनाये रखने के लिए सभी लोग इस आयोजन में शामिल होना चाह रहे हैं इसलिए सार्वजनिक अवकाश की आवश्यकता है।
बता दें कि आर के पाण्डेय श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में शुरू से जुड़े हुए हैं। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए कार सेवा करने के साथ गिरफ्तारी भी दी थी तथा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना अंतर्गत रायपुर में आचार्य के राम श्रीराम शिला पूजन भी कराया था व आरएसएस में जुड़े रहकर अनेकों दायित्व का निर्वहन किया और अब 22 जनवरी को वह अपने संगठन पीडब्ल्यूएस परिवार तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के विश्व के सभी साथियों सहित परम पावन महापर्व श्रीराम दीपावली के रूप में मनाने जा रहे हैं।
यह भी बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम के समीप ही अयोध्या विकास क्षेत्र अंतर्गत परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माणाधीन है जिसका उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क निशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने तथा समाज में शत प्रतिशत साक्षरता के साथ भारतवर्ष को एक शिक्षित, विकसित, आत्मनिर्भर व विश्व गुरु राष्ट्र बनाना है।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement