पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन संबंधी 111 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम के 37 सदस्यों की प्रथम सूची जारी
— 1 ईंट 1 एक रुपए के जन सहयोग से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण।
— श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के समीप परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में निर्माण।
परमशक्ति धाम, अयोध्या। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन संबंधी 111 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम के 37 सदस्यों की प्रथम सूची पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट द्वारा आज जारी की गई।
उपरोक्त के संदर्भ में पीडब्ल्यूएस प्रमुख व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने व अपने राष्ट्र भारतवर्ष को एक शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाने के मुख्य उद्देश्य के साथ मात्र 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण शुरू किया गया है जिसमें अभी तक भारतवर्ष के सभी राज्यों के साथ नेपाल, इटली व इंग्लैंड से भी कुछ मूल भारतीय नागरिक इसमें जुड़ गए हैं। पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए राष्ट्रीय टीम का गठन किया जा रहा है जिसके लिए संगठन द्वारा तीन प्रमुख शर्तों का उल्लेख किया गया था जिसमें संगठनहित, समाजहित व राष्ट्रहित में पूर्णतया समर्पण, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त भयमुक्त, भेदभावमुक्त व संस्कारयुक्त जीवन तथा व्यक्तिगत अथवा जन सहयोग से कम से कम एक ट्राली ईंट (2000 ईंट) व उससे अधिक का सहभागिता योगदान करना सम्मिलित है। जिन साथियों ने इन तीनों शर्तों को पूरा किया है उन्हें इसके राष्ट्रीय टीम में सम्मिलित किया गया है। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि भारतवर्ष के सभी राज्यों के प्रतिनिधित्व सहित कुल 111 विशिष्ट समाजसेवियों को मिलाकर स्पेशल 111 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम गठन होना है और इन्हीं 111 में से 9 विशिष्ट सदस्यों को मिलाकर प्रबंध समिति का गठन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक राष्ट्रीय टीम के लिए सुनिश्चित सभी तीन बिंदुओं को पूरा करने वाले कुल 37 साथियों को राष्ट्रीय टीम में सम्मिलित किया गया है जिसमें श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय जी अयोध्या विकास क्षेत्र, श्रीमती मनीषा पाण्डेय जी प्रयागराज, आर के पाण्डेय जी एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद प्रयागराज, प. बृज पुंज जी नई दिल्ली, मुकेश कुमार जी हरिद्वार, गोविंद मिश्र जी, हरिद्वार, पीयूष वर्षण जी हरिद्वार, रमापति पाण्डेय जी अयोध्या, आर पी दूबे जी गांधीनगर, प्रतीक दीक्षित जी ललितपुर, देवी सहाय पाण्डेय जी अयोध्या, अर्जुन सिंह जी सिरोही, अभिजीत कुमार सिंह जी देवघर, नागेंद्र प्रसाद पाण्डेय जी सूरत, अवधेश कुमार रावत जी जयपुर, अविनाश कुमार सिंह चंचल जी दुमका, डॉ. राम लखन गुप्त अनुज जी हरदोई, सुरेंद्र मक्कड़ जी एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद प्रयागराज, प. राजनाथ मिश्र जी सूरत, संजय सिंह जी अमेठी, राकेश कुमार पाण्डेय जी अयोध्या विकास क्षेत्र, अनिल कुमार तिवारी जी भूतपूर्व भारतीय सैनिक प्रयागराज, अनिल खिराजे जी पुणे, मुन्ना सिंह मूर्ति वाले गुजरात, वेद प्रकाश द्विवेदी जी फतेहपुर, श्रीमती शांता जी सहारनपुर, तूफानी पटेल जी मुंबई, गणेश मणि त्रिपाठी जी एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद बस्ती, मनोज पाण्डेय जी अयोध्या, श्रीमती सूर्या धैर्य स्नेहा पटेल जी अहमदाबाद, अशोक पटेल जी अहमदाबाद, रवींद्र प्रसाद राय जी देवघर, संजय महाराज जी सूरत, नरेंद्र सिंह राठौड़ जी, जोधपुर, श्रीमती आशा कंवर जोधा जी जोधपुर, मयंक पंत जी प्रयागराज, पंकज कुमार हरिद्वार सम्मिलित हैं।