पीडीए के अधिकारी एवं ठेकेदारों की लापरवाही से जनता परेशान (पार्षद किरन जायसवाल)– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
पीडीए के अधिकारियों और ठेकेदार के लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की जाएगी शिकायत
प्रयागराज 27 फरवरी त्रिवेणी रोड में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा नाली बनाने का कार्य के दौरान ठेकेदार के द्वारा मलवा मिट्टी निकाल कर काजल टॉकीज से लेकर मजार के चौराहे तक जगह जगह सड़क में रख दिया है और यहां कार्य बंद कर अन्यत्र स्थान में कार्य कर रहा है जिसके कारण दो दर्जन दुकानदार अपनी दुकान बंद करने को मजबूर है और काजल टॉकीज के पास ठेले वाले अपनी दुकान लगाकर जीवको पार्जन करते है वो भी मिट्टी मलबा रोज हटाने का इंतजार कर रहे है तथा मजार से बीएसएनल ऑफिस तक सड़क इंटरलॉकिंग उखाड़ कर कार्य को बंद कर दिया गया है जिससे लोगों के घरों के पानी कनेक्शन टूट जाने से बूंद बूंद पानी के लिए चार परिवार तरस रहा हैं क्षेत्रीय पार्षद किरन जायसवाल ने लगातार पीडीए अधिकारियों और ठेकेदार से संपर्क किया परंतु आजकल करते-करते 10 दिन से ज्यादा हो गया ठेकेदार और पी डी ए के अधिकारी को ये भी भय नहीं है की प्रयागराज में 2 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का और 29 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन हो रहा है उनके आने के पूर्व तमाम बड़े अधिकारी प्रयागराज आ जाते हैं पार्षद किरन जायसवाल ने इस संबंध में 29 तारीख को मुख्यमंत्री से शिकायत कर सख्त कारवाही कराने का निर्णय लिया है l
भवदीय
किरन जायसवाल
पार्षद नई बस्ती कीडगंज