पी एम यू एम शिक्षक संघ की बैठक संपन्न
डीईओ और कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
विगत दिवस स्थानीय नजरवाग मंदिर में जिलाध्यक्ष सतीश खरे के नेतृत्व में प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में नव नियुक्त शिक्षकों की कई माह से वेतन का भुगतान न होने की समस्या रखी गई, क्रमोन्नति के संबंध में विभिन्न संकुलो में एक रूपता न रखते हुए अलग अलग तरह की जानकारी और फाइलें मांगे जाने की बात रखी गई। कई संकुलो में सातवें वेतन मान का एरियर्स भुगतान कराए जाने की मांग रखी गई और डी ए के एरियर्स भुगतान कराए जाने की मांग रखी गई । शेष रहे अध्यापकों को अध्यापक संवर्ग से स्कूल शिक्षा विभाग में सामिल कराए जाने की मांग रखी गई । संपूर्ण प्रदेश तक संगठन का विस्तार करते हुए मध्य प्रदेश के सभी कर्मचारियों को केंद्र के समान वेतन मान कराए जाने हेतु विशेष रणनीति और प्रदेश स्तर पर जन जाग्रति अभियान चलाकर प्रदेश स्तरीय संघर्ष किए जाने पर विशेष चर्चा और रणनीति बनाई गई ।
जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने कहा की बैठक में रखी गई मांगों के निराकरण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कलैक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांगों का निराकरण किए जाने की अपील की जाएगी । श्री खरे ने संवर्ग के सभी शिक्षकों से विद्यालय समय पश्चात सोमवार दिनांक 11 दिसंबर 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित होने की अपील की ।
बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती सुधा गौतम, श्रीमती नीलू राय, शंकर सिंह,संजय रावत,
राजकुमार घोष,संतराम नापित,रघुनंदन शुक्ला,आसाराम कुशवाहा,कमलेश अहिरवार, घनश्याम दास कुम्हार,रामकिशोर अहिरवार, संजीव कुमार अहिरवार, रामसेवक कुशवाहा, अखंड प्रताप सिंह, मनोज कसगर, राजू प्रजापति, विजय सिंह यादव,राकेश चढ़ार ,संदीप शर्मा, मिथिलेश रिछारिया,बृजेश असाटी, जागेश्वर दयाल मिश्रा, डी एस बुंदेला, जेडी सिंह,संदीप प्रजापति,शैलेश जैन, डी पी परिहार,सतीश खरे आदि उपस्थित रहे
Homeपी एम यू एम शिक्षक संघ की बैठक संपन्नडीईओ और कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन