पुराना बस स्टैंड मस्जिद की सर्व सहमति से कमेटी हुई गठित, हाजी बसीर बनाए गए अध्यक्ष, मुतवल्ली

पुराना बस स्टैंड मस्जिद की सर्व सहमति से कमेटी हुई गठित, हाजी बसीर बनाए गए अध्यक्ष, मुतवल्ली

शुक्रवार , जुमा के दिन पुराना बस स्टैंड की भिस्तियांन मस्जिद की कमेटी का गठन किया गया यह कमेटी 3 वर्ष के लिए बनाई गई है जिसमें में आज जुमा की नमाज के दोरान सर्वसहमति से हाजी बसीर को अध्यक्ष ( मुतवल्ली के रूप में बनाया गया है नायब मुतवल्ली सुबराती खान ड्राइवर , मुस्ताक खान , नायब मुतवल्ली सैयद मुस्ताक अली, उप सचिव अयूब मिस्त्री , खाजंची असरफ खान , नायाब खाजंची हनीफ खान ,
सरपरस्त हाजी नासिर पुत्तन, हाजी sekh सलाबत, हाजी फरयाद खान मास्टर, हाजी इकराम खान, इलियास खान, भाई का ढाबा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार खान, इनाम उल्ला , नवाब खान, इसरार कुरेशी,अनीस खान, मजहर उल्ला, रसीद खान,
सदस्य इसराईल खान बल्ले जनाब सत्तार खान बाबा जनाब हिदायतउल्ला बेग जनाव मजीद खान मास्टर जनाब अमानतउल्ला खान जनाब महबूब खान डब्बू जनाब शब्बीर खान गालिब जनाब वहीद खान मूसा• जनाव खलील खान LICजनाब इदरीश खान खाई पजनाब राजू खान साईकिल जनाव शहीद खान बनाए गए
इस दौरान मस्जिद में मुस्लिम समाज के लोगो सभी को मुबारक बाद दी

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement