दमोह संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार
जिला कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन पर पुरानें जीर्णशीर्ण पड़े शासकीय भवनों को ध्वस्त जानें निर्देशित किया गया था जिससे बारिस के मौसम में किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।
वहीं नगरपालिका प्रशासन के अधीन आनें वाली पुरानी अस्पताल जो लगातार कंडम स्थिति में पंहुच गई थी उसी भवन को गिरानें की कार्रवाई की
गई।
बुधवार के दिन नगर के बीचों-बीच स्थित हजारी घाट में कई बर्षों पुरानी अस्पताल जिसे नगर के लोग खैराती अस्पताल के नाम से जानते है जिसकी कई बर्षों से कंडम अवस्था में पंहुच गई थी कब्जाधारियो द्वारा इसके कमरों में अपना कब्जा जमाकर निवासरत थे और उसका उपयोग कर रहे थे जिन्हें नगरपालिका प्रशासन द्वारा कमरों करानें नोटिस जारी अस्पताल को जहां जीर्णशीर्ण हो चुके चारो ओर से दीवारे क्षतिग्रस्त हो जेसीबी मशीन गया। कार्रवाई के सीएमओ राजेन्द्र खरे इंजी. जाकिर
शासकीय स्थिति विगत लेकिन कुछ को खाली कर इस पुरानी भवनों के कमरे गये थे उन्हें से गिराया मौके पर
रंगरेज सहित नगरपालिका के कर्मचारियो की मौके पर उपस्थिति रही।
रातो-रात ढुल गई आधी सामग्री
वहीं पुराने खैराती अस्पताल भवन के गिरनें की जानकारी लगते ही कुछ लोगो द्वारा शाम से ही इन भवनों में लगी सामग्री को रातो रात पुराने खप्पर लकड़ी गेट जंगला एवं अन्य सामग्री को ले जाना सामनें आ रहा है जिसकी जानकारी सीएमओ राजेन्द्र खरे को मिलते ही मौके पर पंहुचे जहां सामग्री को ले जानें वाले लोग नदारद हो गये और उनके जाते ही पुनःसामग्री की ढुलाई रातो रात चलती रही। जिसकी शिकायत पुलिस थाना में किए जानें की बात सीएमओ द्वारा कही गई।