*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा माह सितम्बर के सर्वोत्तम बीट पुलिस अधीकारी चुने जाने वाले हे0का0 राधवेन्द्र दुबे को प्रसस्ति पत्र देकार सम्मानित किया गया।*
मुख्य आरक्षी राधवेन्द्र दुबे, थाना सोनहा, जनपद बस्ती द्वारा अपने बीट क्षेत्र में संभात व्यक्तियों से निरन्तर संवाद स्थापित करने के साथ-साथ व्हाट्सअप ग्रुप / सी-प्लान एप में जोड़ने, प्रार्थना पत्रों की जांच / निस्तारण, अपराधियों के सत्यापन, वांछित अभियुक्तों/ अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं धारा 107/116 द०प्र०सं० की कार्यवाही/दुराचारियों की निगरानी की दिशा में अच्छा प्रयास किया गया है, उक्त सराहनीय कार्यो के दृष्टिगत आपको माह सितम्बर 2023 में जनपद स्तर पर “सर्वोत्तम बीट पुलिस अधिकारी” चुना गया है जिसके लिए बस्ती पुलिस द्वारा आपकी भूरि-भूरि प्रशंसा की जाती है।