पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच माघी पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल संपन्न, माघ मास की साधना के बाद कल्पवासी सकुशल हो रहे अपने गंतव्य को वापस– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच माघी पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल संपन्न, माघ मास की साधना के बाद कल्पवासी सकुशल हो रहे अपने गंतव्य को वापस– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

        सर्वार्थ सिद्धि सौभाग्य के योग से युक्त माघी पूर्णिमा स्नान पर्व आज दिनांक 24.02.2024 को उदया तिथि पर खिलखिलाती धूप के बीच गंगा यमुना अदृश्य सरस्वती के संगम के शीतल जल में लाखो श्रद्धालुओं ने पुण्य व आस्था की डुबकी लगायी। माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के साथ ही कल्पवासियों के कल्पवास का संकल्प पूर्ण हुआ तथा कल्पवासी अध्यात्मिक उर्जा एकत्र कर वर्षभर के लिये अपने-अपने गंतव्य को लौटते दिखाई दिये। श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के उत्साह के बीच मौसम ने भी खूब साथ दिया। माघ मेला के माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों का संगम स्नान का सिलसिला शुभ मुहूर्त के साथ प्रारम्भ हुआ जो दिनभर अनवरत जारी रहा। श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों में संगम स्नान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिक पुलिस, यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिस कर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस के  कमाण्डों व आरएएफ की टीमें व्यवस्थापित की गयी। पवित्र संगम में जल पुलिस के साथ मोटर बोट व गोताखोरो की नियुक्ति कर स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये। इस दौरान स्टीमर के माध्यम से संगम क्षेत्र का लगातार निरीक्षण किया गया तथा ‘एनडीआरएफ/फ्लड कम्पनी’ के जवानों द्वारा घाटों/जल पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी गयी। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में ‘सीसीटीवी,ड्रोन के माध्यम से चप्पे चप्पे पर नजर रखी गयी। ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं से लगातार अनुरोध किया गया कि सावधानी पूर्वक स्नान करें मेले की सुरक्षा व स्वच्छता में हमारा सहयोग करे | मेले में आने वाले स्नानार्थियों/श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके दृष्टिगत मेला क्षेत्र में ही 06 स्थानों पर पार्किग की समुचित व्यवस्था की गयी। जिसके माध्यम से यह प्रयास किया गया कि संगम में आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान घाट तक पहुचने में न्यूनतम पैदल चलना पड़े। 

       इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री भानु भास्कर IPS, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज श्री रमित शर्मा IPS, पुलिस उप महानिरीक्षक डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS, सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस उप महानिरीक्षक लगातार मेला क्षेत्र में ही रहकर सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित कराते रहे महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान समस्त पुलिस कर्मियों की कुशलता ली गयी तथा उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं ‘कमाण्ड सेन्टर’ के माध्यम से लगातार मेला क्षेत्र पर सतर्क दृष्टि रखी गयी। मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सेवा का भाव भी पुलिस कर्मियों के व्यवहार से दिखायी दिया, सकुशल व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु पुलिस के आला अफसर लगातार मेला क्षेत्र में डटे रहें, तथा पुलिस अधिकारीयों द्वारा मेला क्षेत्र में आये हुये स्नानार्थियों/ श्रद्धालुओं से लगातार उनका कुशलक्षेम पूछा गया। स्नानार्थियों में धर्म आस्था के प्रति काफी उत्साह देखने को पाया गया तथा मेले की व्यवस्था देखकर देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालुओं ने अत्यन्त प्रसन्नता व्यक्त की। माघी पूर्णिमा स्नान के उपरान्त कल्पवास का संकल्प पूर्ण कर विभिन्न प्रदेशो से आये कल्पवासी, माँ गंगा मईया से अगले साल फिर आने का  आशीष लेकर अपने-अपने घरों को प्रस्थान किये, जिसके दृष्टिगत मेला क्षेत्र से बाहर जाने वालो मार्गो पर पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती गयी, ताकि कल्पवासियों को कोई असुविधा न हो। पुलिस बल के अथक प्रयास के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग प्रशंसनीय रहा जिसके परिणाम स्वरूप माघी पूर्णिमा स्नान पर्व  सकुशल सम्पन्न हुआ।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement