नाबालिक दो बालिकाओ को 24 घण्टे के अन्दर दस्तयाब कर उसके परिवारजनो को किया सुपर्द । टीकमगढ़ दिनांक 29/07/2024 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मालपीथा थाना मोहनगढ की दो नाबालिक बालिकाये घर से स्कूल का कहकर निकली थी। जो देर शाम तक घर वापस नही आई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुये बरिष्ठ अधिकारियो पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ सीताराम जी एवं एसडीओपी० जतारा अभिषेक गौतम जी को अवगत कराकर एवं मार्ग दर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी के निर्देशन मे सूचना की तस्दीक हेतु टीम गठित की गई जो टीम द्वारा लगन एवं मेहनत से कार्य करते हुये उक्त दोनो बालिकाओ को बागेश्वर धाम जिला छत्तरपुर से दस्तयाब कर उनके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।उपरोक्त गुमशुदा बालिकाओ की दस्तयावी करने में थाना प्रभारी उनि० बृजेन्द्र सिंह घोष, उनि० चतुर सिंह, आर. 545 अजीत सिंह जादौन, आर. 279 रतिराम अहिरवार, आर0 534रजित दांगी, म0आर0 727 नमिता मालवीय एवं सायबर सेल प्रभारी उनि0 मयंक नगाईच, प्र०आर० रहमान खान का सराहनीय योगदान रहा है।B
Homeपुलिस ने नाबालिक दो बालिकाओ को 24 घण्टे के अन्दर दस्तयाब कर उसके परिवारजनो को किया सुपर्द