पुलिस पेंशनर्स संघ टीकमगढ़ ने माननीय मुख्यमंत्री म. प्र. शासन को कलेक्टर टीकमगढ़ के माध्यम से दिया ज्ञापन

पुलिस पेंशनर्स संघ टीकमगढ़ ने माननीय मुख्यमंत्री म. प्र. शासन को कलेक्टर टीकमगढ़ के माध्यम से दिया ज्ञापन

    टीकमगढ़ आज दिनांक 05-02-24 को दोपहर 12:00 बजे कलेक्टर परिसर में पुलिस पेंशनर्स संघ टीकमगढ़ के तत्वावधान में प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के पास द्वारा कलेक्टर महोदय के माध्यम से भेजने हेतु ज्ञापन दिया गया पुलिस पेंशनर्स जिला अध्यक्ष खलील खान ने बताया कि आज कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मचारी पेंशनर्स द्वारा प्रदर्शन कर एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन तहसीलदार गोविंद सिंह घोष  व डिप्टी कलेक्टर एस के तोमर लेने आए ज्ञापन जब मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य का अलग गठन हुआ था उसी समय पेंशनर्स के लिए बंधानकारी धारा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) लागू की गई थी इस बंधनकारी धारा के कारण जब भी मध्य प्रदेश के पेंशनर्स को केंद्र के बराबर महंगाई राहत देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति लेना पड़ती है और छत्तीसगढ़ सरकार को मध्य प्रदेश सरकार की सहमति की आवश्यकता होती है इस कारण पेंशनर्स को समय पर महंगाई राहत नहीं मिल पाती है और एक-एक साल बाद महंगाई राहत के आदेश होते हैं जिसमें पेंशनर्स को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है पूर्व सरकारों से भी कई बार पेंशनर संगठनों द्वारा धरना आंदोलन ज्ञापन आदि संबंध में दिए जा चुके हैं परंतु कोई निराकरण नहीं हो पाया है अब जब मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है दोनों माननीय मुख्यमंत्री महोदय अपनी समन्वय से उपरोक्त बंधनकारी धारा को समाप्त करने के लिए अपनी-अपनी विधानसभा में प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजकर उपरोक्त धारा को समाप्त करने की व दोनों राज्यों के पेंशनर्स को इस  समस्या से निजात मिल सके बुजुर्ग पेंशनर्स को समय पर कर्मचारियों के साथ महंगाई राहत प्राप्त हो सके मांगों में छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) को समाप्त करने पेंशनर्स को केंद्र के बराबर चार प्रतिशत महंगाई राहत स्वीकृत पेंशनर्स को आयुष्मान कार्ड योजना में लाया जाना व विगत दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि मध्य प्रदेश सरकार नियमित कर्मचारियों की सेवा आयु 65 वर्ष करने जा रही है जो घोर आपत्तिजनक है इसमें युवाओं में असंतोष होकर बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा इस आशय का ज्ञापन दिया गया वहां पेंशनर्स खलील खान सुरेश दोदेरिया उमाशंकर चतुर्वेदी भगवान दास कड़ा हर सेवक राय .गोविंद दास रामचरण समरी गोकुल यादव करुणा सिंधु द्विवेदी अरुण पुरोहित एन डी सोनी संतोष सिंह रामबाबू दुबे रामकिशन यादव वृंदावन रिछारिया मोहनलाल कुशवाहा प्रणवीर सिंह यादव के एल रजक पूरनलाल रजक धनीराम सेन जगदीश नायक इलियास खान इंदर सिंह दलूराम राकेश उपाध्याय सोहन लाल पाल काशीराम नायक और सिविल पेंशनर्स पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह द्वारका राय रामस्वरूप लोधी मुरारी लाल श्रीवास्तव योगेंद्र बाबू दुबे कामता प्रसाद सोनी कन्हैयालाल मदन गोपाल विश्वकर्मा सुदर्शन कॉलरा लक्ष्मी नारायण और रामस्वरूप सहित काफी पेंशनर्स मौजूद रहे

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement