शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पैरवी सेल व थाना हरैया द्वारा की गयी सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को 10 माह 20 दिन व रुपये- 500-500 की हुई सजा!
थाना हरैया पर दिनांक 28.08.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0 264/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। जिसमें विवेचनोपरान्त विवेचक द्वारा विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना हरैया पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी से आज दिनांक 05.01.2024 को माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, बस्ती द्वारा 02 अभियुक्तों को 10 माह 20 दिन व रुपये- 500-500 की सजा सुनाई गयी।
सजा सुनाई गयी ।
अभियुक्त का विवरण-
1.राम प्रसाद सहतू चौधरी निवासी सल्हदीपुर थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
- तिलक राम उर्फ झिनकू पुत्र परसुराम निवासी गेलखा थाना छपिया जनपद गोंडा।