झांसी:- महानगर में इन दिनों जैन दर्शन के पर्वाधिराज पर्युषण दशलक्षण महापर्व के अवसर पर समस्त जिनालयों में श्रद्धा भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। पर्व के पांचवे दिन ” उत्तम सत्य धर्म ” की पूजा आराधना की गई।
सदर बाजार: सदर बाजार स्थित महावीर भवन में प्रवचन करते हुए मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज ने कहा कि यह सत्य है कि जब जब सृष्टि पर कंस और रावण जैसी पापी आत्माओं ने जन्म लिया है तो उनसे मुक्ति दिलाने के लिए कृष्ण और राम ने भी जन्म लिया है। इसीलिए दुःख के समय में ज्यादा विकल्प मत करो। एक न एक दिन अच्छा समय जरूर आता हैं।
चंद्रोदय तीर्थ: करगुंवा क्षेत्र की पहाड़ी पर स्थित श्री दिगम्बर जैन चंद्रोदय तीर्थ पर विराजमान भव्य समवसरण मंदिर में चतुर्दिक श्री चंद्रप्रभु भगवान का विधिविधान पूर्वक अभिषेक उत्तरांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री प्रवीण जैन,प्रदीप जैन चैनू ,अंशुल जैन,अंकित सर्राफ,सजल जैन चैनू ,सार्थक जैन,पारस जैन ने किया। शांतिधारा करने का सौभाग्य सौरभ जैन सर्वज्ञ को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्रीमति देवी जैन, डॉ राखी जैन सहित उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं ने पुष्पदंत भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के अवसर पर निर्वाण लाडू समर्पित किया। इस दौरान सौरभ जैन सर्वज्ञ ने उत्तम सत्य धर्म के बारे के बताया कि यह सत्य जीवन का अनमोल सूत्र है। यह आत्मा को कलुषता से बचाता है,मुक्ति में प्रतिष्ठापित करता है।
कैलाश रेजीडेंसी: मण्डी रोड स्थित कैलाश रेजीडेंसी कॉलोनी के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविन्द्र जैन,संजय जैन,राजीव जैन,हर्षित जैन,ऋतिक जैन,चक्रेश जैन,देवेश जैन “केडी”, अनिल जैन,कमल जैन शिवाजी ने भगवान का अभिषेक शांतिधारा संपन्न करते हुए निर्वाण लाडू समर्पित किया। इस अवसर पर सुषमा जैन,सीमा जैन,सरिता जैन,आकांक्षा जैन सहित काफी श्रद्धालु उपस्थित रहे।
बड़ा मंदिर: गांधी रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मंदिर में पार्श्वनाथ भगवान की भव्य वेदिका में अभिषेक करने सौभाग्य पंचायत कार्यवाहक महामंत्री राजकुमार भण्डारी,कनिष्ठ उपाध्यक्ष वरुण जैन,मनोनीत सदस्य गौरव जैन “नीम”, दीपांक सिंघई,मनोज नायक,आशीष जैन माची,”, दिव्यांश जैन,अनिल जैन “कल्लू”,शुभम जैन “छोटू”,अनूप जैन “सनी”,मयंक जैन लाला,अविनाश मड़वैया,रवि जैन,शुभम जैन “जैरी”,सौरभराज जैन,वैभव जैन,अनुभव जैन,सौरभ जैन “बिजली”,अनूप जैन,राहुल जैन,शानू जैन,कमल जैन “चाय वाले” को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महेंद्र सिंघई, करगुंवा तीर्थ मंत्री संजय सिंघई, प्यावल मंत्री खुशाल जैन,दिनेश जैन डीके,अलंकार जैन,मनोज सिंघई,रोनित जैन माची,सोमिल सिंघई ने निर्वाण लाडू समर्पित किया।
गुदरी मंदिर: डरु भौंड़ेला स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में श्रीजी का अभिषेक धरणेन्द्र जैन,पंकज जैन,अंकित जैन,विनोद जैन, दिनेश जैन,दीपक जैन आदि अनेक उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्तिपूर्वक किया। शांतिधारा करने का सौभाग्य पवन जैन,शशांक जैन,पंकज जैन,रविन्द्र जैन कामरेड को प्राप्त हुआ। शांतिधारा का वाचन धरणेन्द्र जैन ने किया।
कटरा मंदिर: श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन कटरा मंदिर में जैन महिला मंगलाचरण ग्रुप द्वारा “चित्र पहचानो – उपाधि लिखो” लिखित प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर श्रीमती संगीता जैन, दीप्ति जैन, नीतू जैन, रानी जैन,सविता जैन,राखी जैन, मीना जैन, निशा जैन, रागिनी जैन अर्चना जैन, साधना जैन,नेहा सर्राफ आदि पदाधिकारी उपस्थित रहीं। बताया गया की वार्षिक कलशाभिषेक समारोह में प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगियों को पारितोषिक वितरण किया जाएगा।
जानकारी देते हुए गौरव जैन नीम ने बताया कि पर्युषण पर्व के छठवें दिन 24 सितम्बर को उत्तम संयम धर्म की पूजा होगी।
पुष्पदंत भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर निर्वाण लाडू समर्पित किया गया