पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ यज्ञ दत्त शर्मा का हुआ निधन
भाजपाइयों ने शोक संवेदना व्यक्ति की
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉक्टर यज्ञ शर्मा का हुआ निधन उनके निधन पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौड़ ,महापौर गणेश केसरवानी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यज्ञ शर्मा के रूप में राजनीति की एक और सूर्य का आज अस्त हो गया जिसकी भरपाई संभव नहीं
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि डाक्टर यज्ञ दत्त शर्मा चार बार लगातार इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक क्षेत्र से एमएलसी रहे और भाजपा विधायक दल विधान परिषद के उप नेता रहे वे 82 वर्ष के थे और उनका लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे उनका निधन हो गया जिनका पार्थिव शरीर लखनऊ से शाम 7:00 बजे उनके निवास स्थान मीरापुर पर लाया गया जिनका अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट पर सुबह 11:00 बजे किया जाएगा
उन्होंने अपने पीछे एक पुत्र मयंक दत्त शर्मा एवं एक पुत्री को छोड़कर संसार से विदाई ली
उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर मिश्रा, बृजेश मिश्रा, पार्षद किरन जायसवाल कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल ,राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल ,सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, आदि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना किया और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की