शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
पेंदाघाट गन्ना क्रय केंद्र पर ट्रक और लेवरों की संख्या को बढ़ाने की किसानों ने मांग
कप्तानगंज – पेंदाघाट गन्ना क्रय केंद्र पर ट्रक और लेवरो की संख्या को बढ़ाने के लिए किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी बस्ती से मांग किया है । आपको बता दें कि पेंदाघाट गन्ना क्रय केंद्र पर लगभग 15 दिनों से सिर्फ 01 ट्रक की लोडिंग हो रही है और पर्चियों का डेट सामाप्त हो रहा है । दो दिनों में मात्र 02 -03 पर्ची की तौल हुई है । पेंदाघाट गन्ना क्रय केंद्र पर मात्र 01 ट्रक एवं 03 मजदूर है । ट्रक और मजदूर की संख्या कम होने के कारण किसानों का गन्ना तौल नही हो रहा है । किसान गन्ना लेकर 02 -03 दिन सेंटर पर ठंडक में रहने को मजबूर है । किसानों ने जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी , ट्रक ट्रांसपोर्ट ठेकेदार , जिला गन्ना अधिकारी को सूचना देने के लिए लगातर फोन किया जा रहा है लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी ने किसानों के फोन को रिसीव नहीं किया । पेंदाघाट गन्ना क्रय केंद्र के समस्त किसान परेशान है । अभी तक 15 दिनों में किसी भी अधिकारी ने पेंदा गन्ना क्रय केंद्र की जांच नही किया है । समस्त किसानों ने प्रशासन से ट्रक और लेवरों की संख्या को बढ़ा कर समय से गन्ने की तौल कराने की मांग की है । पेंदा गन्ना क्रय केंद्र गणेश चौधरी , अखिलेश चौधरी , कमलेश चौधरी , राजू चौधरी , प्रदीप सिंह , उग्रह , चौधरी , राम प्रकाश , कपिल देव , राम निवास , राम भेज , राजाराम , देशवराम , कृष्ण कुमार , मंशाराम चौधरी , बजरंग चौधरी आदि भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे ।